
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने साल 2026 की बड़ी भर्तियों के लिए परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी हैं। जूनियर इंजीनियर (JE), सेक्शन कंट्रोलर, टेक्नीशियन और पैरामेडिकल कैटेगरी के पदों के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) का आयोजन किया जाएगा। शेड्यूल जारी होने से अब उम्मीदवारों को अपनी तैयारी के लिए एक स्पष्ट समय सीमा मिल गई है। समय कम है, इसलिए अपनी रिवीजन और प्रैक्टिस की रफ्तार बढ़ा दें। अलग-अलग पदों के लिए परीक्षा की सटीक तिथियां रेलवे की आधिकारिक रीजनल वेबसाइट्स पर देखी जा सकती हैं।
CBT मोड में होंगी ये बड़ी भर्तियाँ
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने स्पष्ट कर दिया है कि ALP (सहायक लोको पायलट), जूनियर इंजीनियर (JE), सेक्शन कंट्रोलर, पैरामेडिकल स्टाफ और टेक्नीशियन ग्रेड-I व III की सभी परीक्षाएँ कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के माध्यम से आयोजित की जाएंगी। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए रेलवे परीक्षा शुरू होने से ठीक 10 दिन पहले एग्जाम सिटी स्लिप (City Slip) जारी कर देगा, जिससे आप जान सकेंगे कि आपकी परीक्षा किस शहर में है। परीक्षाओं का विस्तृत शेड्यूल RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। छात्र अपने संबंधित रीजनल पोर्टल पर जाकर अपनी परीक्षा की सटीक तारीख चेक कर सकते हैं।
RRB Exam Calendar 2026
- 11 फरवरी और 12 फरवरी 2026- आरआरबी सेक्शन कंट्रोलर (CEN-04/2025)
- 16 फरवरी,17 फरवरी और 18 फरवरी 2026- आरआरबी सहायक लोको पायलट (ALP-CEN 01/2025)
- 19 फरवरी, 20 फरवरी और 03 मार्च 2026- आरआरबी जूनियर इंजीनियर JE (CEN-03/2025)
- 05 मार्च से 09 मार्च 2026- आरआरबी टेक्नीशियन ग्रेड I और III (CEN-02/2025)
- 10 मार्च, 11 मार्च और 12 मार्च 2026- आरआरबी पैरामेडिकल स्टाफ (CEN-03/2025)
रेलवे एडमिट कार्ड 2026
RRB की ओर से आपकी परीक्षा का एडमिट कार्ड (E-Call Letter) एग्जाम की तारीख से ठीक 4 से 5 दिन पहले जारी किया जाएगा। इसे डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। पोर्टल पर ‘Download Admit Card’ लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
लॉग-इन करते ही आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे आप PDF फॉर्मेट में सेव कर सकते हैं या प्रिंट निकाल सकते हैं। ध्यान रखें कि बिना ओरिजिनल एडमिट कार्ड और वैध आईडी प्रूफ के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।









