Tags

How to Cancel AutoPay: बिना जाने अकाउंट से कट रहे पैसे? Google Pay, PhonePe और Paytm से ऑटो-पे ऐसे करें बंद

क्या आपके बैंक खाते से बिना सूचना के पैसे कट रहे हैं? गूगल पे, फोनपे या पेटीएम पर चालू 'ऑटो-पे' इसका कारण हो सकता है। घबराएं नहीं! अनचाहे सब्सक्रिप्शन को रोकने और अपने पैसों को सुरक्षित रखने का सबसे आसान तरीका यहाँ स्टेप-बाय-स्टेप जानें।

By Pinki Negi

How to Cancel AutoPay: बिना जाने अकाउंट से कट रहे पैसे? Google Pay, PhonePe और Paytm से ऑटो-पे ऐसे करें बंद
How to Cancel AutoPay

डिजिटल पेमेंट ऐप्स जैसे Google Pay, PhonePe और Paytm पर ऑटो-पे (AutoPay) की सुविधा समय बचाने के लिए बहुत उपयोगी है, जिससे बिल, EMI या सब्सक्रिप्शन के पैसे अपने आप कट जाते हैं। लेकिन कई बार यह फीचर परेशानी तब बन जाता है जब अनचाही सर्विसेज के लिए भी आपके खाते से पैसे कटने लगते हैं। अक्सर हमें याद भी नहीं रहता कि हमने किन-किन ऐप्स को ऑटो-डेबिट की अनुमति दी है।

अच्छी बात यह है कि इन सभी UPI ऐप्स में न सिर्फ आप अपनी एक्टिव ऑटो-पे लिस्ट देख सकते हैं, बल्कि जब चाहें उन्हें आसानी से बंद (Cancel) भी कर सकते हैं। इससे आप अपने बैंक बैलेंस पर बेहतर कंट्रोल रख पाएंगे और फालतू खर्चों से बच सकेंगे।

सब्सक्रिप्शन के पैसों को कटने से रोकने के दो आसान विकल्प

अगर आप अपने बैंक खाते या यूपीआई से बार-बार कटने वाले ऑटो-पेमेंट को रोकना चाहते हैं, तो आपके पास दो मुख्य विकल्प मौजूद हैं।

  • पहला है ‘कैंसिल’ (Cancel) करना, जिससे वह सर्विस हमेशा के लिए बंद हो जाएगी, हालांकि जरूरत पड़ने पर आप इसे दोबारा शुरू भी कर सकते हैं।
  • दूसरा विकल्प है ‘पॉज’ (Pause) करना, जिसके जरिए आप एक निश्चित समय के लिए पेमेंट को रोक सकते हैं और बाद में वह अपने आप फिर से सक्रिय हो जाएगा। इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप अनचाहे खर्चों पर आसानी से लगाम लगा सकते हैं।

अनचाहे ऑटो-पेमेंट को चुटकियों में ऐसे करें बंद

Paytm पर चल रहे किसी भी ऑटो-पेमेंट (Auto Pay) को बंद करना बेहद आसान है। इसके लिए सबसे पहले अपना ऐप खोलें और प्रोफाइल सेक्शन में जाएं। वहां नीचे की ओर स्क्रॉल करके ‘UPI Settings’ पर क्लिक करें, जहाँ आपको ‘Automatic Payments’ या पेमेंट मैनेजमेंट का विकल्प दिखाई देगा। अब उस सर्विस को चुनें जिसका पैसा आप कटने से रोकना चाहते हैं और ‘Cancel Automatic Payment’ पर क्लिक करके उसे कन्फर्म कर दें। इस प्रक्रिया के बाद आपके खाते से अपने आप पैसे कटना तुरंत बंद हो जाएंगे।

Google Pay पर ऑटो-पेमेंट कैंसिल करने के स्टेप्स

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Google Pay ऐप ओपन करें।
  • स्क्रीन पर नीचे दाईं ओर दिए गए ‘You’ टैब (प्रोफाइल आइकन) पर क्लिक करें।
  • अब नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और ‘AutoPay’ के विकल्प को चुनें।
  • यहाँ आपको ‘Live’ सेक्शन पर क्लिक करना है, जहाँ आपके वर्तमान में चालू सभी ऑटो-पेमेंट दिखाई देंगे।
  • जिस पेमेंट या सब्सक्रिप्शन को आप बंद करना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट करें।
  • अब ‘Cancel AutoPay’ बटन पर क्लिक करें।
  • अंत में अपना UPI PIN दर्ज करें और कन्फर्म करें।

PhonePe पर ऑटो-पेमेंट को ऐसे करें बंद

  • सबसे पहले अपने फोन में PhonePe ऐप को ओपन करें।
  • स्क्रीन पर सबसे ऊपर बाईं ओर (Left side) अपनी प्रोफाइल फोटो या आइकन पर क्लिक करें।
  • नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और ‘Payment Settings’ सेक्शन में जाएं।
  • यहाँ आपको ‘AutoPay’ का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब ‘Ongoing’ टैब में आपको उन सभी सेवाओं की लिस्ट दिखेगी जिनके लिए ऑटो-पेमेंट चालू है।
  • जिस सर्विस को आप बंद करना चाहते हैं, उसे चुनें और ‘Remove AutoPay’ या कैंसिल बटन पर क्लिक करें।
  • अंत में अपना UPI PIN डालें और प्रक्रिया को कन्फर्म करें।
Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

अभी-अभी मोदी का ऐलान

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें