
आजमगढ़ में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस सब्सिडी का लाभ ले रहे 1 लाख 77 हज़ार उपभोक्ताओं पर सब्सिडी न मिलने का संकट मंडरा रहा है। यह समस्या केवाईसी (KYC) प्रक्रिया पूरी न करने के कारण आ रही है। अगर आप भी इस योजना का लाभ लेते हैं, तो जल्द से जल्द केवाईसी करवा लें, वरना आपको सब्सिडी मिलनी बंद हो सकती है।
41 हज़ार उपभोक्ताओं को नहीं मिलेगी सब्सिडी
अभी तक 41 हज़ार से भी ज़्यादा उपभोक्ताओं ने अपने खाते की केवाईसी (KYC) पूरी नहीं की है। जिन उपभोक्ताओं ने केवाईसी नहीं कराई है, उनके खाते में दिसंबर महीने से सब्सिडी की राशि नहीं भेजी जाएगी। इसलिए सब्सिडी का लाभ लगातार लेते रहने के लिए जल्द से जल्द अपनी केवाईसी करवा लें।
गैस सब्सिडी के लिए KYC कराना ज़रूरी
अगर आप गैस सिलेंडर पर सब्सिडी पाना चाहते हैं, तो आपको केवाईसी (KYC) कराना अनिवार्य है। जो उपभोक्ता केवाईसी नहीं करवाएंगे, उन्हें आठवें और नवें गैस सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं मिलेगी। विशेष रूप से उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को नौ बार गैस रिफिल कराने पर 300 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी दी जाती है, और यह सब्सिडी की राशि सीधे उपभोक्ता के बैंक खाते (DBT) में भेजी जाती है।
केवाईसी जागरूकता के लिए लगेंगे विशेष कैंप
ज़िला आपूर्ति विभाग ने गैस एजेंसी मालिकों को निर्देश दिया है कि वे शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के लाभार्थियों (Beneficiaries) को केवाईसी (KYC) कराने के लिए शिविर (कैंप) लगाकर जागरूक करें। इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी उपभोक्ता आसानी से अपनी केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर सकें।
सब्सिडी चाहिए तो दिसंबर तक करा लें केवाईसी
उज्ज्वला योजना के साथ-साथ अन्य सभी गैस उपभोक्ताओं के लिए यह ज़रूरी है कि वे दिसंबर माह तक अपनी केवाईसी (KYC) अवश्य करा लें। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं, तो दिसंबर से आपके खाते में गैस सब्सिडी नहीं आएगी। गैस एजेंसी संचालकों को भी निर्देश दिया गया है कि वे शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगाकर उपभोक्ताओं की केवाईसी पूरी कराएँ।









