
Vivo की फ्लैगशिप Vivo X300 अगले महीने भारत में लांच होने वाला है। दरअसल कंपनी ने इस स्मार्टफोन की लॉन्च की तारीख का ऐलान कर दिया है। Vivo X300 सीरीज में कंपनी अपने दो स्मार्टफोन Vivo X300 और Vivo X300 Pro लॉन्च कर सकती है, प्रो मॉड्यूल को ड्यून ब्राउन और फैंटम ब्लैक कलर्स में लाया जाएगा। जबकि बेस मॉड्यूल यानी X300 को समिट रेड, फैंटम ब्लैक और मिस्ट ब्लू कलर्स में लांच किया जाएगा।
कंपनी के इस स्मार्टफोन में 200MP का टेलीफोटो लेंस मिलेगा, दोनों ही स्मार्टफोन Zeiss ट्यून्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। भारत में यह दोनों ही स्मार्टफोन सीरीज MediaTek Dimensity 9500 प्रोसेसर के साथ लांच होगी।
भारत में कब होगा वीवो X300 सीरीज लॉन्च
बता दें, कंपनी ने इस स्मार्टफोन को चीन में पहले ही लॉन्च कर दिया है, जिसके बाद अब भारत में भी लोगों को इसके लॉन्च का इंतजार बना हुआ है। Vivo X300 और Vivo X300 Pro को कंपनी भारत में 2 दिसंबर को लांच करने वाली है। इस फोन में कंपनी ने कैमरे पर काफी ज्यादा काम किया है। इस फोन में बेहतर कैमरा फीचर्स के साह टेलीफोटो एक्सटेंडर किट भी टीज की है।
क्या है फोन की खासियत?
भारत में वीवो की X300 सीरीज MediaTek Dimensity 9500 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकती है, इसमें Pro Imaging VS1 चिप और V3+ इमेजिंग चिप भी मिलेगी। इसके साथ ही 50MP का Sony LYT-828 प्राइमरी कैमरा, 50MP का सैमसंग JN1 अल्ट्रा वॉइड एंगल लेंस और 200MP का टेलीफोटो लेंस मिलेगा। वहीं फ्रंट में कंपनी 50MP की सेल्फी कैमरा देगी।
जबकि स्टैण्डर्ड वेरिएंट में 200MP का मेन लेंस, 50MP का टेलीफोटो लेंस और 50MP का अल्ट्रा वोयड एंगल लेंस मिलेगा। फ्रंट में 50MP का सैमसंग JN1 का सेल्फी कैमरा मिलेगा। हैडसेट Android 16 पर बेस्ड OriginOS 6 पर काम करेंगे। वहीं ये डिवाइस 6040mAh बैटरी के साथ आएगा। जो भारत में लगभग 1 लाख रूपये की कीमत पर लॉन्च हो सकता है।









