इस साल जो AI टूल सबसे वायरल और फेमस हुआ है उसमें Nano Banana AI टूल का नाम पहले आता है, क्योंकि इस टूल ने पूरे सोशल मीडिया में तबाही मचा दी थी। एक बार फिर से यह टूल चर्चा में आ गया है, क्योंकि Google Photos प्लेटफॉर्म पर Nano Banana AI टूल को जोड़ दिया गया है जो कि Gemini AI तकनीक पर आधारित है।
अब आप बिना किसी ऐप की सहायता के अपनी फोटो की एडिट कर पाएंगे। अपनी किसी भी फोटो में बदलाव करना हो या एडिट करना हो आप कमांड देकर शानदार और बेहतरीन फोटो बना सकते है।

Nano Banana AI टूल की मुख्य जानकारी
- अपनी फोटो की नई बनाने और चेंज करने के लिए आप कुछ शब्द टाइप करके एडिटिंग करवा सकते हैं। अगर आप बोलोगे की इस फोटो में बैकग्राउंड चेंज करो या फिर इसे कार्टून जैसा बनाओं तो ऐसी फोटो बनकर आएगी।
- आप अपनी फोटो को रेनेसां कला शैली, मोजेक, बच्चों की कहानी अथवा किसी फैशन फोटोशूट जैसे स्टाइल में बदल सकते हैं।
- इस टूल से काफी अच्छी एडिटिंग हो जाती है इसलिए इसे स्मार्ट AI एडिटिंग कहते हैं।
- चेहरे के हाव भाव बदलना हो या फिर अन्य एक्सप्रेशन देना, यह उन्हें स्मार्ट तरीक से बदलता है।
- आप एक से अधिक फोटो को ब्लेंड अथवा कम्पोज भी कर सकते हैं।
यह भी देखें- Nano Banana Trend वायरल! ऐसे बनाएं अपनी 3D फोटो
Google Photos में Nano Banana का इस्तेमाल कैसे कर पाएंगे?
- सबसे पहले आपको Google Photos ऐप को ओपन करना है और अपनी एक फोटो सिलेक्ट करनी है।
- अब आपको एडिट के ऑप्शन में जाना है और Help me edit पर क्लिक करना है।
- अब आपको एडिटिंग के लिए टैक्स्ट अथवा वॉइस कमांड देनी है।
- इसके बाद Nano Banana AI आपकी फोटो को आपके द्वारा दी गई कमांड के हिसाब से एडिट करके देगा।
Google Photos में और क्या नया है?
Nano Banana से आप अपनी फोटो को कैसा भी लुक दे सकते हैं बस आपको सही से सामान्य शब्दों में कमांड देनी है। आप Ask Photos फीचर वॉइस या टेक्स्ट कमांड देकर अपनी तस्वीरें निकाल सकते हैं। इस शानदार फीचर्स का इस्तेमाल भारत और यूएस के एंड्रॉयड और iOS यूजर्स ही कर सकते हैं।









