Tags

SIP Investment Plan: सिर्फ ₹5,500 की SIP से 20 साल तक पाएं ₹80,000 मंथली इनकम! पूरा कैलकुलेशन समझिए

अगर आप रिटायरमेंट के बाद हर महीने नियमित इनकम चाहते हैं, तो ₹5,500 की SIP से लंबी अवधि में बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है। 25 साल तक निवेश करने पर करीब ₹93 लाख का कॉर्पस बनता है, जिसे SWP में डालकर 20 साल तक हर महीने ₹80,000 निकाला जा सकता है। यह प्लान कम निवेश में मजबूत रिटायरमेंट इनकम का आसान रास्ता है।

By Pinki Negi

निजी सेक्टर में नौकरी करने वालों की सबसे बड़ी टेंशन होती है, रिटायरमेंट के बाद पैसा कहां से आएगा? ना तो पेंशन की गारंटी होती है और ना ही ज्यादातर लोग इतनी सेविंग कर पाते हैं कि रिटायरमेंट के बाद आराम से जिंदगी जी सकें। लेकिन अगर प्लानिंग सही हो, तो आप 60 की उम्र में मंथली इनकम का मजबूत सोर्स तैयार कर सकते हैं, वो भी बिना अधिक मेहनत के। जी हाँ, यहाँ हम आपको एक ऐसा आसान फॉर्मूला बता रहे हैं जिसे आप 35 साल की उम्र से अपनाएं, तो 60 की उम्र तक एक बड़ा फंड तैयार होगा और उसके बाद हर महीने ₹80,000 की आय मिलती रहेगी।

तो चलिए जानते हैं और समसझते हैं ऐसे SIP Investment Plan के बारे में जो आपको बेहतर रिटर्न प्रदान करने के साथ-साथ आपके भविष्य को पूरी तरह सुरक्षित रखेगा।

यह भी देखें: Student Business Idea: स्टूडेंट्स के लिए शानदार मौका! पढ़ाई के साथ घर बैठे शुरू करें ये छोटा बिजनेस और कमाएं पॉकेट मनी से ज्यादा

रिटायरमेंट प्लानिंग कब से करें शुरू?

जितनी जल्दी शुरुआत करेंगे, उतना अच्छा। लेकिन अगर आप 30–35 साल की उम्र में भी शुरू करते हैं, तो भी एक शानदार कॉर्पस जमा किया जा सकता है। SIP (Systematic Investment Plan) और SWP (Systematic Withdrawal Plan) रिटायरमेंट से पहले SIP और रिटायरमेंट के बाद SWP यही है आपके प्लान की सबसे बड़ी नीव।

35 की उम्र से SIP शुरू करने के फायदे

मान लीजिए आपकी उम्र अभी 35 साल है और आप अपनी सैलरी से हर महीने सिर्फ ₹5,500 SIP में इन्वेस्ट करते हैं। इसमें अगर आपको औसतन 12% सालाना रिटर्न मिलता है (जो कि इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में लंबे समय में काफी नॉर्मल है), तो 25 साल में आपको ₹93,62,136 फंड मिलेगा। जिसमें आपको ₹16,50,000 कुल निवेश करने होंगे और आपकी कुल ब्याज कमाई ₹77,12,136 होगी, इस तरह आप कम बचत करके भी बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं।

यह भी देखें: LIC Saral Pension Plan: ₹12000 रुपये की पेंशन मिलेगी LIC के इस प्लान पर, देखें पूरी जानकारी

रिटायरमेंट (60 साल) के बाद SWP शुरू करें

अब 60 की उम्र में आपके पास लगभग ₹93 लाख का फंड है। यदि इस पूरी रकम को आप म्यूचुअल फंड में SWP के जरिए इन्वेस्ट कर देते हैं, तो यह प्लान आपको औसतन 9% सालाना रिटर्न देता रहेगा इससे आप हर महीने ₹80,000 निकालते रहेंगे। 20 साल तक हर महीने ₹80,000 निकालने से 20 सालों में आपके हाथ में कुल ₹1,92,00,000 आएंगे। वहीं सबसे अच्छी बात यह है की 20 साल बाद भी आपके पास ₹10,12,884 बचे रहेंगे।

यह भी देखें: Pension Scheme Update: घर बैठे करें अपनी पेंशन का इंतजाम, कोई भी कर सकता है अप्लाई, जानें पूरी प्रक्रिया

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें