
राजधानी दिल्ली में फिदायीन हमले (धमाके) की घटना के बाद पाकिस्तान में तेज़ी से हलचल बढ़ गई है। इस हमले से घबराकर पाकिस्तान ने तुरंत तीनों सेना प्रमुखों की आपात बैठक बुलाई और राजस्थान से सटी सीमा पर पाकिस्तानी वायुसेना की पट्रोलिंग बढ़ा दी। जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने भी देर रात डीजी आईएसआई और एनएसए के साथ बैठक की थी।
दिल्ली धमाके को पाकिस्तान ने बताया ‘झूठा’ दावा
दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाके (चांदनी चौक के पास) में सोमवार शाम एक कार में भयानक विस्फोट हुआ, जिससे कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए। इस हमले के बाद जहाँ पूरी दुनिया ने इसकी निंदा की है, वहीं पाकिस्तान इसे ‘फाल्स फ्लैग ऑपरेशन’ (झूठा हमला) बता रहा है। सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी यूज़र्स ने भारत पर ही ये धमाके कराने का आरोप लगाया है, जिस पर अफगान यूज़र्स ने उन्हें कड़ा जवाब दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाका इतना ज़ोरदार था कि भूकंप जैसा महसूस हुआ था।
विदेशी सरकारों ने भारत यात्रा के लिए एडवाइजरी जारी की
हालिया घटनाक्रमों के बाद, ब्रिटेन, अमेरिका और फ्रांस सहित कई विदेशी दूतावासों ने अपने नागरिकों के लिए भारत यात्रा को लेकर एडवाइजरी जारी की है। ब्रिटेन ने अपने नागरिकों को भारत-पाकिस्तान सीमा से 10 किलोमीटर दूर रहने और जम्मू-कश्मीर की यात्रा न करने की सलाह दी है। वहीं, अमेरिकी दूतावास और फ्रांस के दूतावास ने भी अपने नागरिकों को भीड़-भाड़ वाले इलाकों से बचने और सतर्क रहने को कहा है। इसके अलावा, ईरान और मिस्र जैसे अन्य देशों ने भी इन हमलों की निंदा की है।








