क्या आप लखनऊ के बिजली उपभोक्ता हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। जिले में जरुरी काम होने की वजह से रविवार के दिन कई इलाकों में पावर कट की जाएगी। ट्रांसमिशन यूनिट ने यह फैसला लोगों को पहले से सूचित करने के लिए दिया है ताकि समय से पहले वे अपने जरुरी काम निपटा लें।
लखनऊ के चार बिजली उपकेंद्र और लोको मवइया की बिजली कट की जाएगी जो कि चार घंटे तक गायब रहेगी। आइए जानते हैं इसका असर किन इलाकों में पड़ने वाला है।

बिजली कटौती कब और क्यों होगी?
लखनऊ के कई इलाकों में रविवार को बिजली कटौती की जाएगी। 9 नवंबर को बिजली कट सुबह 10 बजे की जाएगी और यह दोपहर 2 बजे तक रहेगी। कुल मिलकर 4 घंटे तक आप बिजली से जुड़ा कोई भी काम नहीं कर पाएंगे।
बिजली कटौती इसलिए की जा रही है क्योंकि 132 केवी टिकैत राय तालाब ट्रांसमिशन उपकेंद्र की मुख्य लाइन पर मरम्मत का काम किया जाएगा। यह काम पूरा होने के बाद बिजली वापस आ जाएगी।
यह भी देखें- CBSE स्कूलों के लिए नया आदेश जारी! स्टूडेंट्स और पैरेंट्स दोनों के लिए जरूरी खबर
किन इलाकों में रहेगी बिजली कट
जिले में लाइन में काम किया जाएगा, जिस वजह से मुख्य चार उपकेंद्र बंद रहेंगे, ऐशबाग इलाके के बिजली इंजीनियर एसके साहू का कहना है कि सिर्फ ऐशबाग में पावर हाउस ऑफ रहेंगे जिससे 40 हजार से अधिक लोगों को इस समस्या का सामना करना होगा।
| प्रभावित बिजली उपकेंद्र | प्रभावित प्रमुख क्षेत्र |
| यूपीआइएल | राजेंद्रनगर, निवाजखेड़ा, मोतीनगर |
| मिल रोड वैद्य स्टील | मिल रोड, बुलाकी अड्डा, पांडेय तालाब |
| तालकटोरा पावर हाउस | तालकटोरा औद्योगिक एरिया, करेहटा |
| मवइया लोको | ऐशबाग, खजुहा, खुर्शीदबाग, हैदरगंज, रामनगर, बाजारखाला |








