Tags

RSSB Teacher Recruitment 2025: प्राइमरी टीचर के 5636 पदों के लिए फॉर्म भरना शुरू, 21 जनवरी को होगी परीक्षा

क्या आप सरकारी नौकरी का सपना देख रहें हैं और शिक्षा क्षेत्र में काम करना चाहते हैं तो प्राइमरी टीचर की भर्ती में जल्द से जल्द आवेदन कर लें। अपनी तैयारी करते रहे और परीक्षा पैटर्न के बारे में जानकारी जानें।

By Manju Negi

क्या आप राजस्थान के निवासी हैं और सरकारी शिक्षक की तैयारी कर रहें हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RSSB) ने रीट मेंस प्राइमरी टीचर के पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। भर्ती की पंजीकरण प्रक्रिया शुरू जो चुकी है। बता दें कल यानी 7 नवंबर 2025 से यह प्रक्रिया आरम्भ है। 5636 प्राइमरी टीचर पदों के लिए उम्मीदवार भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट https://rssb.rajasthan.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

RSSB Teacher Recruitment 2025: प्राइमरी टीचर के 5636 पदों के लिए फॉर्म भरना शुरू, 21 जनवरी को होगी परीक्षा

भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी!

शिक्षक के 5636 रिक्त पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। आवेदन 7 नवंबर 2025 से शुरू हो गए हैं और इसकी अंतिम तिथि 6 दिसंबर 2025 है। भर्ती में पंजीकरण करने के लिए आवेदक की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी जरुरी है। कुछ श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

कितना देना होगा आवेदन शुल्क

भर्ती में आवेदन करने के लिए शुल्क निर्धारित किया गया है। सामान्य और ओबीसी वर्ग के नागरिकों को 600 रूपए का शुल्क देना है। वहीं राजस्थान के एससी, एसटी, ओबीसी आरक्षित उम्मीदवारों को 400 रूपए और विकलांग उम्मीदवार को 400 रूपए शुल्क जमा करना है।

शैक्षणिक योग्यता क्या है?

प्राइमरी शिक्षक पदों में आवेदन करने के लिए आवेदक को कुछ आवश्यक योग्यता शर्तों को पूरा करना है।

  • आवेदक द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना जरुरी है। इसके न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होने जरुरी है।
  • इसके साथ ही प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्ष का डिप्लोमा होना जरुरी है।
  • या फिर 50% अंकों के साथ उम्मीदवार द्वारा उच्चतर माध्यमिक शिक्षा पास और बीएलएड की डिग्री हासिल की गई हो।
  • अन्य जितनी भी निर्धारित पात्रताएं हैं उन्हें पूरा करना अनिवार्य है।

यह भी देखें- 10 वीं पास युवाओं के लिए 8477 पदों पर भर्ती, इस दिन से भर पाएंगे आवेदन फॉर्म

परीक्षा पैटर्न और तारीख

  • परीक्षा की तिथि- परीक्षा 17 से 21 जनवरी 2026 में की जाएगी।
  • परीक्षा 300 अंकों की होगी जिसमें टोटल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • परीक्षा करने के लिए दो घंटे तीस मिंट का टाइम मिलेगा।
  • परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग अनिवार्य है। एक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे
Author
Manju Negi
अमर उजाला में इंटर्नशिप करने के बाद मंजु GyanOk में न्यूज टीम को लीड कर रही है. मूल रूप से उत्तराखंड से हैं और GyanOk नेशनल और राज्यों से संबंधित न्यूज को बारीकी से पाठकों तक अपनी टीम के माध्यम से पहुंचा रही हैं.

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें