Tags

आपकी बालकनी हमेशा रहेगी फूलों से सजी चाहे कोई भी मौसम हो, इन 10 फ्लावरिंग प्लांट्स से करें शुरुआत

क्या आप अपनी बालकनी में नए फूल लगाने की सोच रहें हैं लेकिन आप बहुत ही कन्फ्यूज है कि कौन सा फूल लगाया जाए जो कम जगह में भी हो जाए। तो हम आपको इस लेख में 10 तरह के फूल बताएंगे जो बहुत ही आकर्षक होते हैं ओट इन्हे आप गलमे में लगाकर बालकनी को सुंदर बना सकते हैं।

By Manju Negi

घर की बालकनी हमेशा फूलों से महकती रही यह कीन्हे पसंद नहीं? हर कोई चाहता है कि एक सुंदर रंगीन बालकनी सबके पास हो और जो घर की शोभा बढ़ाती रहे। अगर आपके मन में भी ऐसा ख्याल आता है तो आप सही लेख को पढ़ रहें हैं। हम आज आपको इस लेख में ऐसे 10 फ्लावरिंग प्लांट्स के बारे में बताएंगे, जिन्हे आप अपनी छोटी से बालकनी में भी सजा सकते हैं, यानी की इसके लिए बड़े बगीचे की जरूरत नहीं है।

इन फूलों को खासियत बात यह है कि यह हर साल खिले रहते है, आप इनकी रोजाना देखभाल करके अपनी बालकनी को सुंदर बना सकते हैं। सर्दियों के मौसम में भी यह रंग-बिरंगे फूल खिले रहते हैं। तो चलिए इन पौधों के बारे में डिटेल दे जानते हैं।

आपकी बालकनी हमेशा रहेगी फूलों से सजी चाहे कोई भी मौसम हो, इन 10 फ्लावरिंग प्लांट्स से करें शुरुआत

बालकनी में लगाएं ये 10 फ्लावरिंग प्लांट्स

1. वायोला

सर्दियों में वायोला फूल को आप अपनी बालकनी में लगा सकते हैं। यह एक छोटा और खूबसूरत फूल होता है। यह सर्दियों के मौसम में ही खूब खिलता है। यह फूल बैंगनी, पिले और सफ़ेद रंगों के होते हैं।

2. साइक्लेमेन

इस फूल की भी सर्दियाँ ही पसंद है, यानी यह सर्दियों में ही खिलता है। यह फूल नीचे झुकते हैं और इसकी दिल के आकर की पत्तियां होती है। बालकनी में आप इसमें सिरेमिक अथवा टेराकोटा पॉट में लगा सकते हैं।

३. पैंसी

यह फूल भी ठंड के मौसम में होता है। यह फूल कई रंगों के होते हैं और इनका आकर दिल जैसा होता है। यह छोटे फूल आपकी बालकनी को सुंदर और मनमोहक बना देंगे।

4. पेटुनिया

यह पौधा काफी लोकप्रिय है जिसमें बहुत ही सुंदर बैंगनी, गुलाबी, सफ़ेद और लाल रंग जैसे कई रंगों में फूल खिलते हैं। तक धूप के दौरान ही यह फूल खिलकर आकर्षक लगता है।

5. स्नैपड्रैगन

यह फूल देखने में बड़ा अजीब सा होता है लेकिन आकर्षक बहुत लगता है। आप इस पौधे को बालकनी के बैकग्राउंड में लगा सकते हैं क्योंकि इसकी ऊंचाई बढ़ती रहती है।

6. डहलिया

सर्दियों के मौसम में आप अपनी बालकनी के गमले में इस पौधे को लगा सकते हैं। इसमें रंग बिरंगे और बड़े आकर के फूल खिलते हैं। हल्की सी धूप में यह फूल खिल जाते हैं और इसमें रोजाना पानी डालते रहें।

7. डेजी

इस पौधे में बहुत ही सुंदर फूल आते हैं जो देखने में बहुत ही मनमोहक और मासूम लगते हैं। इन्हे खिलने के लिए हल्की धूप और ठंड की जरूरत होती है। बालकनी के लिए यह पौधा परफेक्ट है।

8. गजानिया

धूप हो या सूखा हो, यह पौधा इन परिस्थति को सहन करके खिल जाता है। यह एक चमकदार और आकर्षक फूल है जो बहुत सुंदर लगता है। इस फूल को लगाकर बालकनी और भी सुंदर लगेगी।

जरबेरा

इस पौधे में कई रंगीन और बड़े फूल आते हैं जिनका इस्तेमाल गुलदस्ता बनाने में भी किया जाता है। अगर आप अपनी बालकनी की सजावट के लिए फूल ढूंढ रहें हैं तो यह फ्लावरिंग प्लांट्स सबसे बेस्ट है।

10. कैलेंडुला

यह एक आकर्षक और एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर पौधा है, इसमें पीले-नारंगी रंग के फूल खिलते हैं। ठण्ड के मौसम में यह खूब खिलता है और इसे बालकनी में किसी भी गमले लगा सकते हैं।

अगर इन सभी प्रकार के फूल आप अपने बालकनी में लगाएंगे तो आपका पूरा घर फूलों की सुंदरता और खुशबु से महक उठेगा। आपकी बालकनी एक रंगीन और आकर्षक गार्डन बन जाएगी।

Author
Manju Negi
अमर उजाला में इंटर्नशिप करने के बाद मंजु GyanOk में न्यूज टीम को लीड कर रही है. मूल रूप से उत्तराखंड से हैं और GyanOk नेशनल और राज्यों से संबंधित न्यूज को बारीकी से पाठकों तक अपनी टीम के माध्यम से पहुंचा रही हैं.

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें