Tags

रोडवेज बसों का किराया हुआ महंगा, परिवहन निगम ने इस रूट के लिए जारी की नई किराया लिस्ट

वाराणसी से लखनऊ जाने वालों के लिए अहम अपडेट! जौनपुर में ROB निर्माण की वजह से बसों का रूट डायवर्ट हुआ और दूरी बढ़ते ही रोडवेज ने किराया भी बढ़ा दिया। नई किराया लिस्ट में कई स्टेशनों का किराया अचानक बढ़ा है। जानें अब कौन-सी जगह के लिए कितने रुपये चुकाने होंगे और यह बदलाव आपकी जेब को कैसे प्रभावित करेगा।

By Pinki Negi

रोडवेज बसों का किराया हुआ महंगा, परिवहन निगम ने इस रूट के लिए जारी की नई किराया लिस्ट

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए किराया महंगा होने वाला है, दरअसल वाराणसी से लखनऊ रुट पर संचालित बसों के किराए में देर रात वृद्धि कर दी गई है। यूपी रोडवेज ने इस रुट से चलने वाली सभी बसों का किराया बढ़ा दिया है, अब पूरा रुट करीब 10 किलोमीटर लंबा हो चुका है, जिसके चलते किराए में सीधे 13 रूपये की वृद्धि लागू की गई है।

बसों के किराए में वृद्धि के पीछे की एक वजह यह भी मानी जा रही है की जौनपुर शहर के जगदीशपुर रेलवे क्रॉसिंग पर निर्माणाधीन आरओबी की वजह से बसों का रुट डायवर्ट कर दिया गया है। जिससे रुट लंबा होने के साथ-साथ अब यात्रियों की जेब पर भी ज्यादा असर पड़ेगा।

यह भी देखें: ₹20,000 में शुरू करें यह शानदार बिजनेस, शानदार कमाई पाएं

अब यात्रियों को कितना देना होगा किराया

रोडवेज बसों के रुट की नई दूरी लागू होने के बाद यात्रियों को कुछ प्रमुख स्टेशनों के लिए नए किराए देने होंगे, इसमें वाराणसी से जौनपुर जाने के लिए 120 रूपये किराया, वाराणसी से बदलापुर के लिए 170 रूपये, ढकवा के लिए 189 रूपये, सुलतानपुर के लिए 265 रूपये, इसी तरह जगदीशपुर के लिए 351 रुपये, हैदरगढ़ के लिए 395 रूपये और वाराणसी से लखनऊ के लिए 490 रूपये किराया देना होगा।

यह भी देखें: Railway Rule Change: अब यात्रा की तारीख बदल सकेंगे यात्री, जानें नया नियम

क्या होगा यात्रियों पर इसका असर

यात्रियों की माने तो रोडवेज बसों के किराए में यह बढ़ोतरी भले ही ज्यादा न हो, लेकिन रोजाना अप-डाउन करने वालों के बजट पर इसका सीधा असर पडेगा। वहीँ रोडवेज विभाग का कहना है की बढ़ी हुई दूरी के चलते यह किराया सुधार अनिवार्य है। ऐसे में आने वाले दिनों में जैसे-जैसे आरओबी निर्माण आगे बढ़ेगा, रुट और किराए में फॉर बदलाव संभव है। ऐसे में यात्रियों को नए किराए और डाइवर्ट रुट की जानकारी के साथ ही सफर की प्लानिंग करना होगा।

यह भी देखें: बिजली बिल से छुटकारा चाहते हैं? घर पर लगवाएं यह उपकरण, सरकार दे रही है मोटी सब्सिडी

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

अभी-अभी मोदी का ऐलान

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें