Tags

Google Drive फुल हो गया? इन 3 आसान ट्रिक्स से मिनटों में खाली करें स्पेस, नहीं पड़ेगी प्रीमियम लेने की जरूरत

अगर आपका Google Drive बार-बार “Storage Full” दिखा रहा है, तो चिंता की बात नहीं। बिना प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लिए भी आप कुछ आसान ट्रिक्स से मिनटों में ढेर सारा स्पेस खाली कर सकते हैं। बड़ी फाइलें ढूंढकर हटाएं, Google Photos और Gmail से भारी अटैचमेंट्स क्लीन करें और पुराने बैकअप डिलीट करें। बस कुछ स्टेप्स में ड्राइव फिर से खाली हो जाएगा।

By Pinki Negi

आज के समय अधिकतर लोग गूगल ड्राईव का इस्तेमाल अपनी फोटोज, वीडियोज या Gmail बैकअप के लिए करते हैं। लेकिन इसमें बड़ी समस्या तब आती है जब हमारे गूगल का फ्री 15GB स्टोरेज भर जाता है। जिसके बाद कुछ भी सेव कर पाना बेहद ही मुश्किल हो जाता है, हालाँकि हर चीज जो ड्राइव में सेव है वह काम की हो जरुरी नहीं है कई बार ऐसे फाइल्स और फोल्डर भी रह जाते हैं जो हमारे कोई उपयोग के नहीं होते। ऐसे फ़ोल्डर्स को डिलीट करना एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है, इससे स्पेस भी खाली हो जाता है और बेकार की फाइल्स भी हट जाती है।

यह भी देखें: नौकरी के साथ शुरू करें यह सदाबहार बिजनेस, हर दिन होगी तगड़ी कमाई

वहीँ अच्छी बात यह है कि अब इन्हें हटाना बेहद आसान है, बस इसके लिए सही तरीका पता होना चाहिए। तो आइए यहाँ हम आपको आसान भाषा में बताते हैं कि Google Drive को कैसे साफ किया जाए जिससे आपको अपने जरुरी फाइल्स और फोल्डर्स को सेव करने में मदद मिल सकेगी।

गूगल ड्राइव की फाइल्स कैसे करें डिलीट

  • इसके लिए सबसे पहले आप अपने फ़ोन में गूगल ड्राइव ओपन करें।
  • अब राइट बॉटम में बने हुए Files के फोल्ड आइकन पर टैप करें।
  • यहाँ आपको Google Drive में मौजूद सभी फाइल्स दिखाई देंगी।
  • हर फ़ाइल के साथ आपको तीन डॉट बने दिखेंगे।
  • यहाँ आप जिन्हें भी रिमूव करना चाहते है उनके थ्री डॉट आइकन पर टैप करें।
  • फिर आपको दिए गए ऑप्शंस में से Remove के बटन पर टैप करना होगा।
  • इसके बाद एक पॉप अप दिखाई देगा, जिसमें आपसे Cancel या Move to trash के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करने से यह फाइल्स गूगल ड्राइव से ट्रैश में चली जाएगी।

यह भी देखें: Google AI Search Mode: अपने फोन में Google का Live AI Mode कैसे ऑन या ऑफ करें — आसान तरीका यहां जानें

गूगल ड्राइव से ऐसे करें फाइल परमानेंट डिलीट

अगर आप डिलीट फाइल या फोल्डर्स को ट्रैश से भी डिलीट करना चाहते हैं तो यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • पहले आप अपने फोन में गूगल ड्राइव ऐप ओपन करें।
  • अब मेन्यू पर जाएं, यह थ्री लाइन मेन्यू है जो टॉप लेयर कार्नर में दिया होगा।
  • इसके बाद Trash पर टैप करें, फिर यहाँ जो डिलीट की गई फाइल्स होगी वह आपको दिख जाएगी।
  • आप इन फाइल्स पर बने तीन डॉट मेन्यू पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपको Delete Forever ऑप्शन पर टैप करना होगा।
  • ऐसा करने से फ़ाइल गूगल ड्राइव से परमानेंटली डिलीट हो जाएगी।

यह भी देखें: Social media ban in nepal: भारी हिंसक प्रदर्शन के बाद नेपाल में वापस लिया सोशल मीडिया बैन, फेसबुक, व्हाट्सप्प, यूट्यूब फिर से शुरू

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें