
भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के पूर्व प्रमुख विक्रम सूद ने भारत के साथ अन्य देश के रिश्तों पर बड़ा बयान दिया है। जिसमें उन्होंने बताया की भारत को किन देशों से ज्यादा ख़तरा है, यह आकलन ऐसे समय में आया है जब वर्तमान में जहाँ चीन के साथ भारत के संबंध एक बार फिर से सुधरते नजर आ रहे हैं, जबकि चीन, अमेरिका, पाकिस्तान, बंगलदेश के साथ भारत के रिश्ते अभी भी गंभीर बने हुए हैं। रॉ प्रमुख का कहना है की चीन सीमा पर हैं और हमारे लिए मुश्किल पैदा कर सकता है, वहीँ अमेरिका दूर का ख़तरा है।
यह भी देखें: कोर्ट में झूठ बोलने पर कितनी सजा मिलती है? जानें क्यों है यह अपराध
कौन सा देश भारत के लिए है बड़ा खतरा
RAW के पूर्व प्रमुख विक्रम सूद का कहना है की भारत के लिए शीर्ष पांच देशों में अमेरिका एक है, इसके अलावा पकिस्तान भारत के लिए ख़तरा पैदा कर सकता है। जबकि चीन एक ऐसा देश है जो आपको नुक्सान पहुंचा सकता है, ऐसे में दोनों पर नजर रखना जरुरी है। चीन से क्या ख़तरा हो सकता है पूछे जाने पर प्रमुख का कहना है की हमारे पास ऐसी सीमा है जिसका सीमांकन नहीं हुआ है, ऐसे में दोनों ही पक्ष इस बात का फायदा उठा कसते हैं।
पाकिस्तान पर प्रमुख की टिपण्णी
भारत के पाकिस्तान से रिश्तों पर प्रमुख का कहना है की पाकिस्तान का भारत को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान परमाणु की घमकी देना, बिलकुल एक बच्चे की तरह है जो एक कोने में फंस गया है और फिर वह कहता है की में तुम्हारे साथ ऐसा कर दूंगा, मुझे जाने दो। वहीं जहाँ बात भारत से रिश्ते सुधरने की बात है तो पाकिस्तान नहीं बदलने वाला।
यह भी देखें: PM Awas के नाम पर पैसे माँगे जा रहे हैं? यहाँ शिकायत करें- तुरंत कार्रवाई होगी
अमेरिका का करना होगा अध्य्यन
वहीं जब बात भारत और अमेरिका के रिश्ते की हो तो प्रमुख ने भारत को गंभीरता से अमेरिका के अध्ययन की सलाह दी है, क्योंकि हमने अमेरिका का इतिहास पढ़ने या उसका ठीक से अध्ययन नहीं किया है। अमेरिका एक ऐसा देश है जो यह माना है की नियंत्रण उसके पास है लेकिन वह थोड़ा डरा भी हुआ है, की वो दूसरे या तीसरे स्थान पर खिसक सकता है। ऐसे में यह टैरिफ उनके प्रभाव का असर है जो बताता है की वह भी भी नंबर एक पर है।
यह भी देखें: ₹11,000 से शुरू किया डेयरी बिजनेस, अब करोड़ों की मालकिन बनी यह महिला, जानें पूरी कहानी








