
देश में आने वाले समय में LED TV की कीमतें बढ़ सकती है। जीएसटी रेट में हुए बदलाव के बाद बड़ी स्क्रीन स्मार्ट टीवी की कीमतों में कमी आई थी। जिससे अब एलईडी स्मार्ट टीवी के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक इसके पीछे का बड़ा कारण फ्लैश मेमोरी चिप्स की वैश्विक कमी है। अब AI मॉडल्स में भी इस मेमोरी का इस्तेमाल किया जाता है, ऐसे में इसकी लगातार मांग बढ़ने और प्रयाप्त सप्लाई नहीं होने के कारण मार्किट में फ्लैश मेमोरी की कमी होने लगी है।
यह भी देखें: कोर्ट में झूठ बोलने पर कितनी सजा मिलती है? जानें क्यों है यह अपराध
अब बढ़ेगी Smart TV की कीमत!
GST रेट कट के बाद से अब स्मार्ट टीवी की बढ़ने वाली कीमतों को लेकर कंपनियों की मानें तो तेज मांग की वजह से पिछले तीन महीनों में फ्लैश मेमोरी के दाम 50% तक बढ़ चुके हैं। यह कमी बड़े सेमीकंडक्टर निर्माता अपनी उत्पादन क्षमता को एआई डेटा सेंटर के लिए जरुरी हाई बैंडविड्थ मेमोरी और एसएसडी में इस्तेमाल होने वाले नैन्ड फ्लैश की और रुख बढ़ने के चलते हो रही है। टेलीविजन निर्माता कंपनियों की माने तो इस समय सप्लायर्स के पास DDR3 और DDR4 मेमोरी चिप्स की कमी है।
चिप मेकर्स सप्लाई में आई कमी
इस मामले में SPPL के सीईओ अवनीत सिंह मारवाह ने बताया की इसका मुख्य कारण है की AI सटेस में DDR6 और DDR7 चिप्स का यूज होता है, ऐसे में मांग बहुत ज्यादा है और चिप मेकर्स सप्लाई पूरी नहीं कर पा रहे हैं तो अब DDR3 और DDR4 मेमोरी चिप्स भी AI के लिए यूज किए जा रहे हैं। इसी वजह से भारी कमी आई है और पिछले तीन महीनों में एलईडी की कीमतों में 50% तक तेज उछाल आया है।
यह भी देखें: बैंक में जमा आपके पैसे का कितना है इंश्योरेंस? 99% लोग नहीं जानते यह जरूरी बात
2021-22 में चिप्स की कमी के बाद यह सबसे बड़ी समस्या है, अधिकतर फ्लैश मेमोरी का निर्यात चीन से होता है और इनका इस्तेमाल TV, स्मार्टफोन, लैपटॉप समेत कई दूसरे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स में होता है। ऐसे में AI मॉडल्स में चिप्स की बढ़ती मांग के कारण इनकी कीमतें बढ़ रही है। हालाँकि इससे आने वाले समय में स्मार्ट टीवी कितनी महंगी होगी यह अभी साफ़ नहीं है, कंपनियां अभी इसपर विचार कर रही है।
मार्किट पर इसका असर
बता दें, मार्किट में स्मार्टफोन्स की कीमतों की बात करें तमाम स्मार्टफोन कंपनियां अपने मौजूदा फोन्स की कीमत बढ़ाने के साथ ही अपने अपकमिंग फ़ोन्स को अधिक कीमत पर लांच कर सकती है, कुछ कंपनियों ने अपने फ़ोन्स की कीमतें बढ़ाना शुरू कर दिया है। जबकि अभी भी कुछ कंपनियां ऐसी हैं जो फिलहाल फोन्स की कीमतें नहीं बढ़ा रही है, लेकिन आने वाले दिनों में वह ऐसा कर सकती है।
यह भी देखें: यूपी में यहाँ अब सिर्फ ₹150 में मिलेगा प्रीपेड बिजली कनेक्शन, जानें किसे मिलेगा फायदा








