Tags

Railway Bharti 2025: 8000+ पदों पर RRB NTPC Recruitment का नोटिफिकेशन, Graduation/12th Pass करें Apply!

क्या आप 12वीं पास है तो आपके लिए शानदार अवसर आया है। रेलवे ने युवाओं को सरकारी नौकरी देने के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। जल्द से जल्द भर्ती हेतु आवेदन कर लें।

By Manju Negi

रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे अथवा तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरीज (NTPC) के तहत बपंर पदों हेतु भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बता दें 8 हजार से अधिक पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। आइए जानते हैं भर्ती में आवेदन करने के लिए युवाओं के लिए क्या योग्यता निर्धारित है।

Railway Bharti 2025: 8000+ पदों पर RRB NTPC Recruitment का नोटिफिकेशन, Graduation/12th Pass करें Apply!

भर्ती पदों की जानकारी!

यह भर्ती बहुत ही ख़ास है इसमें 12वीं पास से लेकर स्नातक पास कोई युवा आवेदन कर सकते हैं। दोनों स्तर के लिए भर्ती के पदों को बांटा गया है। ग्रेजुएट पास युवाओं के लिए 5,810 पद जारी हैं जबकि 12 वीं पास युवाओं के लिए 3,058 पद निर्धारित किए गए हैं।

आवेदन कब और कैसे करें?

बता दें भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 21 अक्टूबर 2025 से आरम्भ हो गई है। ग्रेजुएट स्तर के युवा 20 नवंबर 2025 की अंतिम तिथि तक आवेदन कर पाएंगे। वहीँ 27 नवम्वर 2025 तक 12वीं पास युवाओं के पदों की अंतिम तिथि है।

इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना है। इसके लिए आपको रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है।

योग्यता और आयु सीमा

  • भर्ती में आवेदन करने के लिए ग्रेजुएट पास युवाओं की आयु सीमा 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • 12 वीं पास उम्मीदवारों की आयु 18 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है।

चयन प्रक्रिया क्या है?

उम्मीदवार का चयन चयन प्रक्रिया के तहत किया ,जाएगा दो चरणों में कंप्यूटर आधारित टेस्ट लिया जाएगा। इसके बाद कुछ पदों के लिए स्किल टेस्ट भी लिया जाएगा। इनमे पास होने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा। अंत में मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा।

प्रमुख पद कौन से हैं?

रेलवे भर्ती के तहत जूनियर क्लर्क, टिकट क्लर्क, स्टेशन मास्टर, अकाउंटस क्लर्क, जॉइंट ऑफिस असिस्टेंट जैसे पदों को शामिल किया गया है।

Author
Manju Negi
अमर उजाला में इंटर्नशिप करने के बाद मंजु GyanOk में न्यूज टीम को लीड कर रही है. मूल रूप से उत्तराखंड से हैं और GyanOk नेशनल और राज्यों से संबंधित न्यूज को बारीकी से पाठकों तक अपनी टीम के माध्यम से पहुंचा रही हैं.

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें