Tags

फोन कभी नहीं होगा हैंग, 4 सेटिंग्स को ऑन करें, 4GB रैम वाला फोन भी रॉकेट की तरह चलेगा

क्या आपका 4GB रैम वाला फोन भी हैंग करने लगा है, तो घबराइए मत! हम आपको ऐसी 4 सेटिंग्स बताएंगे जिन्हें ऑन करके आपके फ़ोन का परफॉर्मेंस और स्पीड तेज हो जाएगी।

By Manju Negi

आज के समय में स्मार्टफोन हर किसी के पास है, लेकिन अधिकतर लोग फ़ोन हैंग मारने की समस्या से बहुत परेशान है जिससे इसकी चलने की स्पीड भी बहुत कम हो जाती है। 4GB रैम वाले फ़ोन में यह दिक्क्त ज्यादा देखने को मिल रही है। लेकिन इस लेख में दी गई जानकारी पढ़कर आपकी यह चिंता खत्म होने वाली है। हम आपको फ़ोन के परफॉर्मेंस को तेज करने के लिए कुछ जरुरी सेटिंग्स के बारे में बताएंगे जिससे आपका फ़ोन एकदम ठीक हो जाएगा।

फोन कभी नहीं होगा हैंग, 4 सेटिंग्स को ऑन करें, 4GB रैम वाला फोन भी रॉकेट की तरह चलेगा

इन 4 जरुरी सेटिंग्स से फ़ोन को हैंग-फ्री करें

अगर आप अपने स्मार्ट फोन में इन सेटिंग को अपनाते हैं तो आपका फ़ोन परफॉर्मेंस बहुत ही अच्छा हो जाएगा।

1. एनीमेशन स्केल को कम करें-

आपको अपने फ़ोन में डेवलपर ऑप्शन को चालू करना है। ऐसा करते ही आपको फ़ोन के विंडो एनीमेशन स्केल, ट्रांजिशन एनीमेशन स्केल और एनिमेटर ड्युरेशन स्केल अथवा 0.5X पर सेट कर करना है अथवा बंद ही कर दें। इसके बाद फ़ोन तेज और बढ़िया से चलने लगेगा।

2. कैशे डेटा और ऐप्स हटाएँ-

आपको फ़ोन की सेटिंग में जाना है और सभी एप्लिकेशन का कैशे डेटा रिमूव करना है। इसके अतिरिक्त जिन एप्स अथवा एप्लिकेशन का इस्तेमाल आप बहुत कम या नहीं करते हैं तो उन्हें अनइंस्टॉल कर दें। इससे फ़ोन की मेमोरी सही रहेगु और रैम अपडेटेड रहेगी।

3. बैकग्राउंड में ऐप्स को बंद करें-

आपको अपने फ़ोन में चेक करना है कि कौन से ऐप्स बैकग्राउंड में चल रहें हैं, उन्हें तुरंत ही बंद करें। RAM और प्रोसेसर पर अलग से भार बढ़ता रहता है जिससे फ़ोन स्पीड स्लो को जाती है। आपको सेटिंग में जाकर ऐप्स फिर रनिंग ऐप्स में जाकर उन एप्स को फ़ोर्स स्टॉप करना है।

4. सिस्टम और सॉफ्टवेयर अप-टू-डेट रखें-

आपको अपने फ़ोन के सिस्टम और सॉफ्टवेयर को हमेशा से लेटेस्ट वर्जन पर रखना है। सॉफ्टवेयर अपडेट्स से फ़ोन की स्पीड और कार्यक्षमता बेहतर होगी।

तेज परफॉर्मेंस के लिए इन सुझाव को अपनाएं

  • अगर आपके फ़ोन में वर्चुअल RAM की सुविधा है तो आप इस फीचर को ऑन कर सकते हैं। यह फीचर जैसे ही चालू होता है इंटरनल स्टोरेज का इस्तेमाल करके अतिरिक्त रैम देने का काम करता है।
  • आपको अपने फ़ोन को देर तक चालू नहीं रखना है।
  • मेमोरी रिफ्रेश करने के लिए बीच बीच में अपने मोबाइल को रीस्टार्ट करते रहे।
  • आपको कभी भी अपने फ़ोन का स्टोरेज फुल नहीं करना है, इसमें कुछ जगह खाली भी रखे।

अगर आप इन सेटिंग को चालू करते हैं तो आपके 4GB रैम वाले फ़ोन की स्पीड नए फ़ोन की तरह हो जाएगी और यह स्मूथ और तेज चलेगा।

Author
Manju Negi
अमर उजाला में इंटर्नशिप करने के बाद मंजु GyanOk में न्यूज टीम को लीड कर रही है. मूल रूप से उत्तराखंड से हैं और GyanOk नेशनल और राज्यों से संबंधित न्यूज को बारीकी से पाठकों तक अपनी टीम के माध्यम से पहुंचा रही हैं.

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें