
अगर आप एक बीएसएनएल सिम यूजर हैं और बार-बार रिचार्ज कराने की झंझट से छुटकारा पाना चाहते हैं तो BSNL New Plan आपके लिए बेहद ही बेहतर विक्लप हो सकता है। ये प्लान पूरे साल की वैलिडिटी में आपको अनलिमिटेड कालिंग, हाई स्पीड डेटा के साथ कई सारे बेनिफिट्स देता है, ऐसे में अगर आप भी बीएसएनएल के एक साल के प्लान के बारे में जानना चाहते हैं तो चलिए जानते हैं इससे जुडी पूरी डिटेल।
1,999 रूपये वाला रिचार्ज प्लान
बीएसएनएल के ऐसे यूजर्स जो अफोर्डेबल प्राइस पर रिचार्ज प्लान लेना चाहते हैं उनके लिए 365 दिनों की वैलिडिटी पर 1999 रूपये का रिचार्ज बेहद ही पसंदीदा प्लान्स में से एक है। इस प्लान पर आपको अनलिमिटिड कालिंग, 600GB हाई स्पीड डेटा के साथ प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है।
2,399 रूपये वाला रिचार्ज प्लान
अगर आपको हमेशा अधिक डेटा की जरूरत रहती है तो यह प्लान आपके लिए शानदार विकल्प हो सकता है। 2,399 रूपये वाले इस रिचार्ज प्लान में आपको 395 दिनों (लगभग 13 महीने) के वैलिडिटी के साथ 2GB डेटा प्रति दिन और अनलिमिटेड कालिंग+ 100 SMS/day की सुविधा मिलती है।
2,999 रूपये वाला रिचार्ज प्लान
अगर आप हर दिन रोजाना सोशल मीडिया ऐप्स पर एक्टिव रहते हैं तो 2,999 रूपये वाला यह प्लान आपके लिए एक बेहतर विकल्प है। इस प्लान में आपको 3GB डेटा प्रति दिन, अनलिमिटेड कालिंग+ 100 SMS/day की सुविधा 365 दिनों की वैलिडिटी के लिए मिलती है।
1,499 रूपये वाला रिचार्ज प्लान
यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेहद ही बेहतर ऑप्शन है जो अधिक डेटा यूज नहीं करते हैं उन्हें केवल कालिंग के लिए ही रिचार्ज करना होता है। 1,499 रूपये के इस प्लान में यूजर्स को 336 दिनों की वैलिडिटी पर अनलिमिटिड कॉलिंग + 24GB टोटल डेटा की सुविधा मिलती है।








