Tags

क्या है ‘सीक्रेट बटन’? WhatsApp की इस जगह पर क्लिक करने से आपकी सारी चैट हो जाएगी गायब!

क्या आपको हमेशा डर रहता है कि आपकी कोई पर्सनल चैट्स देख न लें, तो टेंशन फ्री हो जाएगी। क्योंकि WhatsApp ने एक सीक्रेट बटन को पेश किया है। इससे आप अपनी चैट्स को लॉक और हाइड कर सकते हैं जिसे कोई भी अन्य व्यक्ति चेक नहीं कर पाएगा।

By Manju Negi

WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए बहुत ही शानदार और नया फीचर लॉन्च कर दिया है। बता दें यह एक सीक्रेट बटन है जो आपको प्राइवेसी को और भी सुरक्षित करना चाहता है। इस बटन पर क्लिक करते ही आप अपनी पर्सनल और जरुरी चैट्स को लॉक और हाइड कर सकते हैं। इसके बाद इसे कोई भी व्यक्ति नहीं देख पाएगा। आइए इस विशेष फीचर के बारे में जानते हैं।

क्या है 'सीक्रेट बटन'? WhatsApp की इस जगह पर क्लिक करने से आपकी सारी चैट हो जाएगी गायब!

सीक्रेट बटन कैसे करता है काम?

इस फीचर का इस्तेमाल करके आप तुरंत ही व्हाट्सप्प की किसी भी चैट को लॉक कर सकते हैं। अगर यह चैट लॉक हो जाए उसके बाद यह व्हाट्सप्प की मेन लिस्ट से हट जाती है। यह चैट लॉक्ड चैट्स नाम की एक अलग फोल्डर में चली जाती है। सीक्रेट बटन आपके लॉक्ड फोल्डर को पूरी तरह से छिपा देगा।

अब अगर कोई व्यक्ति आपका फ़ोन चेक करता है तो यह वह लॉक चेक नहीं कर पाएगा। अब आपको इस छिपाए गए चैट्स को खोलने के लिए, अपना एक अलग से पासवर्ड या कोड सेट करना होगा।

यह भी देखें- Aadhaar Download Whatsapp: अब WhatsApp से करें आधार कार्ड डाउनलोड ये रहा प्रोसेस

सीक्रेट बटन का उपयोग करने की प्रक्रिया क्या है?

अगर आप अपने चैट्स को सुरक्षित और हाइड करना है तो आपको नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करना है।

  • सबसे पहले आपको अपने WhatsApp को अपडेट करना है ताकि नई सुविधा का लाभ उठा पाएं।
  • अब आपको चैट विंडो को ओपन करना है जिसे आप गुप्त रखना चाहते हैं।
  • इसके बाद आपको चैट का नाम/प्रोफाइल पर क्लिक करना है और चैट लॉक के ऑप्शन पर जाना है।
  • फिर आपको लॉक एक्टिवेट करना है और फिर अपने पसंद का पासवर्ड, पिन अथवा बायोमेट्रिक लॉक करें।
  • जैसे ही चैट लॉक हो जाएगी, तो यह मुख्य सूची से हटकर लॉक्ड चैट्स फोल्डर में चैट चली जाएगी।
  • अब आप सीक्रेट बटन का इस्तेमाल करके लॉक्ड चैट्स फोल्डर को छिपा पाएंगे, अब इसे कोई भी नहीं धुंध पाएगा।

यह फीचर क्यों है इतना खास?

यूजर्स प्राइवेसी को लेकर यह टूल बनाया गया है। व्हाट्सअप पर हम अपने पर्सनल और ऑफिस से जुड़ी जानकारी होती है जो शेयर की होती है, इसलिए इस सुविधा का होना बहुत जरुरी है। लॉकिंग के साथ अब आप इस फीचर का इस्तेमाल करके चैट्स को छिपा सकते हैं। अब कोई अन्य या तीसरा व्यक्ति आपकी निजी चैट्स को चेक नहीं कर पाएगा।

Author
Manju Negi
अमर उजाला में इंटर्नशिप करने के बाद मंजु GyanOk में न्यूज टीम को लीड कर रही है. मूल रूप से उत्तराखंड से हैं और GyanOk नेशनल और राज्यों से संबंधित न्यूज को बारीकी से पाठकों तक अपनी टीम के माध्यम से पहुंचा रही हैं.

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें