
देश की सेवा में अपना योगदान देने के लिए बहुत से युवा दिनरात मेहनत पर सेना में भर्ती होने का सपना देखते हैं। ऐसी ही एक प्रेरणादयक कहानी हरियाणा के फरीदाबाद में पुलिस में कार्यरत 23 वर्षीय सिपाही प्रियांशु की है जो ऑल इंडिया में 13वीं रैंक हांसिल कर अब सेना में लेफटिनेंट बन गए हैं। इसपर पुलिस कमिश्नर सतेंद्र कुमार गुप्ता ने प्रियांशु की इस सफलता पर बधाई दी है। तो चलिए जानते हैं सेना में भर्ती हुए इस नौजवान के संघर्ष से जुडी पूरी जानकारी।
यह भी देखें: बिजली बिल से छुटकारा चाहते हैं? घर पर लगवाएं यह उपकरण, सरकार दे रही है मोटी सब्सिडी
कौन है लेफटिनेंट प्रियांशु?
बता दें प्रियांशु मूल रूप से सोनीपत जिले के गोहाना के गांव गढ़ी उजाला के रहने वाले हैं, उनके पिता रोशन लाल सोनीपत में लेबर इंस्पेक्टर के पद के पर कार्यरत हैं और उनकी माँ सुखविंदर एक हॉउस वाइफ हैं। प्रियांशु ने साल 2023 में अपनी ग्रेजुएशन पूरी की थी। जिसके साथ ही फरीदाबाद पुलिस के सिपाही प्रियांशु यूपीएससी द्वारा आयोजित सीडीएस परीक्षा की तैयारी में जुटे थे। यहाँ सीडीएस परीक्षा में इन्होने ऑल इंडिया में 13वीं रैंक हांसिल की है। लेफटिनेंट प्रियांशु की इस उपलब्धि ने पूरे हरियाणा पुलिस विभाग का मान बढ़ाया है।
यह भी देखें: कोर्ट में झूठ बोलने पर कितनी सजा मिलती है? जानें क्यों है यह अपराध
मेहनत और ईमानदारी से पाए सफलता
बता दें, पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया की लेफ्टिनेंट प्रियांशु की सफलता इस बात का उदाहरण है की अनुशाशन और लग्न से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। वहीं प्रियांशु के साथियों और वरिष्ठ अधिकारीयों ने भी उनकी मेहनत और ईमानदारी की सरहाना करते हुए कहा की वह हमेशा से ही मेहनती थे और ड्यूटी के दौरान भी निरंतर पढ़ाई और अनुशासन से अपनी तैयारी में जुटे रहे।
यह भी देखें: ₹11,000 से शुरू किया डेयरी बिजनेस, अब करोड़ों की मालकिन बनी यह महिला, जानें पूरी कहानी








