Tags

PM Kisan Nidhi 21वीं किस्त नवंबर के पहले सप्ताह में हो सकती है जारी, जानें कैसे चेक करें अपना स्टेटस

PM Kisan योजना की 21वीं किस्त का इंतज़ार कर रहे किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! सरकार नवंबर के पहले सप्ताह में अगली किस्त जारी कर सकती है। आपका पैसा प्रोसेस में है या नहीं—कुछ ही सेकंड में घर बैठे मोबाइल से चेक कर सकते हैं अपना स्टेटस। जानें पूरी प्रक्रिया, किन किसानों को पहले मिलेगा लाभ और किनकी किस्त अटक सकती है।

By Pinki Negi

देश के किसानों को कृषि में प्रोत्साहन देने और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त के जारी होने का इंतजार कर रहे किसानों के लिए राहत की खबर सामने आई है। योजना में 20वीं क़िस्त के बाद किसान दिवाली और छठ पूजा के बाद से किस्त के आने की राह देख रहे हैं ऐसे में लाभार्थियों को अगली किस्त का लाभ कब तक दिया जाएगा, चलिए जानते हैं इसकी पूरी जानकारी।

यह भी देखें: मुफ्त राशन योजना में घोटाला, 60 लाख से अधिक अपात्र लाभार्थियों को बाहर किया गया

नवंबर के पहले सप्ताह जारी होगी अगली किस्त

बता दें, योजना की 21वीं क़िस्त को लेकर यह कयास लगाईं जा रही है की सरकार नवंबर के पहले सप्ताह में किसानों के खाते में 2-2 हजार रूपये की राशि ट्रासंफर कर सकती है। हालाँकि योजना की अगली क़िस्त कब जारी की जाएगी, इसे लेकर सरकार की और से अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन उम्मीद बनी हुई है की सरकार जल्द से जल्द इसे जारी करने की घोषणा करेगी और किसानों को इसका लाभ मिलेगा।

इन राज्यों को मिला योजना का लाभ

पीएम किसान सम्मान योजना के तहत भारी बारिश के चलते आपदा प्रभावित राज्यों में हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और पंजाब के किसानों को योजना की 21वीं क़िस्त का पैसा मिल चुका है। ऐसे में यह माना जा रहा है की अन्य राज्यों में भी किस्त जल्द जारी हो जाए। रिपोर्ट्स की माने तो इस महीने के पहले हफ्ते तक किस्त जारी की जा सकती है।

यह भी देखें: क्या दो सगे भाइयों को मिल सकता है पीएम आवास योजना का लाभ? जानें इसके नियम

ऐसे कर सकेंगे योजना का स्टेटस चेक

भारत सरकार की इस योजना के तहत निम्न एवं जरूरतमंद किसानों को सरकार सालाना 2000 रूपये की तीन किस्तें यानी कुल 6000 रूपये की राशि उनके बैंक खाते में ट्रांसफर करती है। जिसकी जांच लाभार्थी किसान अपनी किस्त का स्टेटस चेक करके कर सकते हैं। PM Kisan Nidhi 21वीं किस्त जारी होने के बाद से अपना स्टेटस चेक करने के लिए किसान इसकी ऑफिशियल वेबसाइट pmkisangov.in पर Know Your Status पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा भरकर चेक कर सकते हैं।

यह भी देखें: यूपी के इस जिले के 11 गांवों में बनेगा नया शहर, अब तक खरीदी जा चुकी है 60 हेक्टेयर जमीन, जानें पूरी योजना

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें