Tags

PM Vishwakarma Yojana Benefits: सरकार रोजाना देती है ₹500 की मदद — जानें कौन लोग उठा सकते हैं योजना का फायदा

क्या आप भी PM Vishwakarma Yojana का फायदा उठाना चाहते हैं? सरकार अब रोजाना ₹500 की आर्थिक सहायता दे रही है, और यह केवल कुछ विशेष लोगों के लिए है। जानें इस योजना के तहत कौन लोग पात्र हैं, किसे मिलेगा लाभ, और कैसे करें आवेदन। इस योजना से आपकी जिंदगी बदल सकती है, जानें पूरी जानकारी!

By Pinki Negi

भारत सरकार देश में सभी वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का संचालन करती है। ऐसी ही एक योजना के माध्यम से देश के पारंपरिक व्यापार से जुड़े लोगों को आर्थिक सहयोग प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरु की गई है। इस योजना के तहत सरकार ऐसे लोग जो पारंपरिक व्यवसायों पर निर्भर रहते हैं उन्हें सहयोग देने के लिए बिना गारंटी का लोन प्रदान करवा रही है। ऐसे में अगर आप भी योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो चलिए जानते हैं PM Vishwakarma Yojana की पात्रता शर्तों से जुडी पूरी जानकारी।

पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत मिलने वाला लाभ

सरकार द्वारा शुरू इस योजना के तहत 18 पारंपरिक व्यापार से जुड़े लोगों को उनके कार्य में प्रोत्साहन देने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए इस योजना से जुड़ने के बाद लाभार्थी को सरकार की और से 15 दिनों की स्किल डेवेलपमें ट्रेनिंग दी जाती है। योजना के तहत ट्रेनिंग पूरी कर चुके लाभार्थी को टूल किट खरीदने के लिए 15 हजार रूपये भी दिए जाते हैं। वहीँ ट्रेनिंग के दौरान लाभार्थी को हर दिन 500 रुपए का स्टाइपेंड भी दिया जाता है।

इसके अलावा लाभार्थी को ट्रेनिंग के साथ-साथ बिना किसी गारंटी के अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए ३ लाख रूपये तक का लोन भी मुहैया करवाती है। जिससे वह अपने व्यवसाय में तरक्की कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकेंगे।

कौन होंगे योजना में आवेदन के पात्र

इस योजना के तहत सरकार पारंपरिक कारीगर जैसे राजमिस्त्री, नाव बनाने वाले, अस्त्रकार, कपडे धोने वाले, सुनार, माल बनाने वाले, बाल काटने वाले, खिलौने बनाने, पत्थर तराशने वाले, लोहे का काम करने वाले, टोकरी झाड़ू या ताला बनाने वाले, फिशिंग नेट बनाने वाले आदि लोगों को लाभ प्रदान करती है।

कैसे मिलेगा योजना का लाभ

PM Vishwakarma Yojana का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को इसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.pmvishwakarma.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यदि आप योजना की सभी पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं तो आपको ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाएगा और आप योजना के तहत मिलने वाले सभी लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें