आज के समय में टेक्नोलॉजी से जुड़ी यह खबर जानकारी आप हैरान हो जाएंगे, क्योंकि इससे पूरी दुनिया के होश उड़े हुए हैं। बता दें यह खबर अल्बानिया देश की है, जहाँ कैबिनेट में दुनिया की पहली नॉन-ह्यूमन (AI) मंत्री ढीला को शामिल किया है, जिसकी चर्चा तेजी से की जा रही है। इसके बाद अब एक और घोषणा की गई है जो सुर्ख़ियों का विषय बन गई है।
हाल ही अल्बानिया के पीएम एडी रमा ने जानकारी देते हुए कहा है कि AI मंत्री डिएला प्रेग्नेंट है और जल्द ही 83 बच्चों की माँ बनने वाली है। यह खबर सुनकर सब हैरान हैं कि एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कैसे बच्चों को जन्म दे सकती है। लेकिन बता दें इसके पीछे बहुत बड़ा रहस्य है जिसकी जानकारी प्रधानमंत्री ने ग्लोबल डायलॉग के दौरान दी है।

संसद के लिए 83 AI असिस्टेंट, काम करने नया तरीका
प्रधानमंत्री एडी रामा का कहना है, कि ये 83 बच्चे AI असिस्टेंट होंगे जो बहुत काम आने वाले हैं। अल्बानियाई सरकार हर सांसद के लिए एक असिस्टेंट बनाने का प्लान कर रही है। ये असिस्टेंट बच्चे संसद में रहेंगे और प्रत्येक घटना को रिकॉर्ड करने का काम अच्छे से करेंगे। कई बार सांसद कुछ कारणों से संसद की मीटिंग में शामिल नहीं हो पाते हैं, ऐसे में यह AI असिस्टेंट उसे मीटिंग में हुई चर्चा और पूरी गतिविधियों की जानकारी देने में सहायता करेगा।
सरल भाषा में कहें यह असिस्टेंट सलाहकार की भूमिका निभाने वाले हैं। जितने भी सांसद होंगे उन्हें सलाह देने एवं महत्वपूर्ण मुद्दों पर फैसला लेने की सहायता करेंगे। अल्बानिया का लक्ष्य है कि वह 2026 तक AI आधारित संसदीय सिस्टम को लागू कर दें। इस पर तेजी से काम किया जा रहा है।
यह भी देखें- दुनिया में किस देश में होती हैं सबसे ज्यादा सरकारी छुट्टियां? जानिए भारत का नंबर कौन-सा है
डिएला का पहला मिशन क्या है?
AI मंत्री डिएला को नियुक्त करने के पीछे बड़ा कारण है। बता दें अल्बानिया में भ्रष्टाचार मुक्त गवर्नेंस चाहिए, ताकि पब्लिक प्रोक्योरमेंट (सरकारी खरीद-फरोख्त) को पारदर्शी करके ईमानदार और विश्वसनीय बनाया जा सके। डिएला को अल्बानिया की पारम्परिक पोशाक पहनाई गई है और इसे एक महिला का रूप दिया गया है। सरकारी ट्रेंडर से जुड़े जितने भी फैसले हैं डिएला लेती है। क्योंकि इसके फैसले में 100% पारदर्शिता होती है।
यह देश डिजिटल तकनीक और AI का इस्तेमाल करके ईमानदारी और बढ़िया तरीके से सरकारी कामकाज को संभाल रहा है। जो कि बहुत अच्छी बात है।








