
भारतीय रेलवे नेटवर्क दुनिया में सबसे बड़े नेटवर्क में से एक है, देश में करोड़ों लोग रोजाना ट्रैन से सफर करते हैं। भारत में ट्रेनों का सफर जितना सुविधाजनक है उतना ही किफायती भी है, ऐसे में अधिकतर लोग ट्रैन से सफर करना एक बेहतर विकल्प मानते हैं। ऐसे में रेलवे विभाग भी नागरिकों की सुविधा के लिए नए नियम और टिकट बुकिंग जैसे कई नए विक्लप भी पेश करता रहता है।
टिकट बुकिंग के लिए तटकल टिकट और करंट टिकट (Railway Tatkal vs Current Booking) जैसे विकल्प मौजूद, हालांकि बहुत से लोगों को इनके बीच का अंतर नहीं समझ पाते। ऐसे में वह कई बार गलत टिकट बुक कर लेते हैं, तो चलिए जानते हैं क्या है करंट और तत्काल टिकट दोनों में फर्क है और कब किसे बुक कर सकते हैं।
यह भी देखें: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की 13 ट्रेनों का प्लेटफॉर्म बदला, प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री भी इस दिन तक बंद
क्या है तत्काल बुकिंग?
कई बार हमारे जीवन में ऐसे काम या घटनाएं हो जाती है, जिसके लिए तत्काल एक शहर से दूसरे शहर जाना पड़ता है। ऐसे में कम बजट में ट्रैन से सफर के लिए आप तत्काल टिकट बुकिंग के जरिए अपनी यात्रा पूरी कर सकते हैं। तत्काल टिकट बुकिंग रेलवे द्वारा शरू की गई ऐसी सेवा है, जो उन यात्रियों को कम समय में टिकट बुक करने की सुविधा देती है, जिन्हे अचानक यात्रा करनी पड़ती है।
रेलवे के तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों के अनुसार, तत्काल टिकट उसी दिन की यात्रा के लिए होती है और इसे यात्रा से एक दिन पहले बुक करना होता है। इस टिकट बुकिंग का समय AC क्लास के लिए सुबह 10 बजे से और स्लीपर क्लास के लिए सुबह 11 बजे से शुरू होता है।
यह भी देखें: रेलवे में लोको पायलट कैसे बनें? ट्रेन ड्राइवर की सैलरी जानकर रह जाएंगे हैरान!
करंट टिकट बुकिंग
करंट टिकट बुकिंग रेलवे की एक ऐसी सुविधा है जिसमें आप किसी ट्रैन का चार्ट बनने के बाद उसके छूटने से ठीक पहले खाली सीटों के लिए कन्फर्म टिकट बुक कर सकते हैं। यदि आपको इमरजेंसी में कही जाना हो और आपके पास तत्काल टिकट न हो, तो करंट टिकट बुकिंग आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है।
यदि ट्रैन में सीटें खाली हो तो ट्रैन रवाना होने के लगभग आधे घंटे पहले तक भी करंट टिकट बुक की जा सकती है, इसके लिए ऑनलाइन के अलावा टिकट काउंटर या टीटीई के माध्यम से भी टिकट उपलब्ध किया जा सकता है।
यह भी देखें: रेल नीर अब होगा सस्ता! 1 लीटर की बोतल अब मिलेगी इतनी सस्ती देखें नई कीमत








