Tags

ATM Withdrawal Rules: अब हर महीने बस इतनी बार ही निकाल सकते हैं ATM से पैसे? जानें नए चार्जेस

अगर आप भी महीने में कई बार ATM से पैसे निकालते हैं, तो ये खबर आपके लिए जरूरी है! बैंकों ने तय की है नई ATM Withdrawal Limit और हर अतिरिक्त ट्रांजैक्शन पर लगेगा चार्ज। जानिए अब कितनी बार मुफ्त में निकाल पाएंगे पैसे और कैसे बचा सकते हैं अपने एक्स्ट्रा खर्चे।

By Pinki Negi

आज के समय पैसों के वित्तीय लेनदेन के लिए कई डिजिटल पेमेंट विकल्प उपलब्ध है, शॉपिंग से लेकर छोटी-मोटी चीजें खरीदने के लिए भी अब यूपीआई के जरिए आसानी से पेमेंट की जा सकती है। लेकिन इसके बाद भी कुछ ऐसे काम होते हैं, जिनके लिए हमें पैसों की जरूरत पड़ जाती है, वहीं आज भी बहुत से लोग ऑनलाइन पेमेंट के बजाय कैश में पेमेंट करना पसंद करते हैं। कैश निकालने के लिए अगर आपके पास एटीएम कार्ड है तो आप कुछ ही मिनटों में एटीएम से अपनी जरूरत के अनुसार पैसे निकाल सकते हैं।

यह भी देखें: कोर्ट में झूठ बोलने पर कितनी सजा मिलती है? जानें क्यों है यह अपराध

हालाँकि बहुत से लोगों को लगता है की एटीएम से जितनी बार चाहे वह उतनी बार पैसे निकाल सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है एटीएम से कैश निकलने के लिए भी कुछ नियम (ATM Withdrawal Rules) होते हैं। जिनकी जानकारी अधिकतर लोगों को नहीं होती, ऐसे में तय लिमिट से अधिक पैसे निकालने पर आपको एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ सकता है। तो चलिए जानते हैं एटीएम से पैसे निकालने के जरुरी नियम की पूरी जानकारी।

ATM से पैसे निकलने के नए नियम

बता दें, एटीएम से पैसे निकलने को लेकर 1 मई, 2025 से बदलाव लागू हो गए हैं, आरबीआई के नए नियमों के अनुसार यदि कोई व्यक्ति फ्री लिमिट तक ट्रांजेक्शन करता है तो उसपर कोई चार्ज लागू नहीं होगा। हालाँकि लिमिट पूरी होने के बाद यदि वह पैसे निकलता है तो उसे चार्ज देना होगा। पहले लिमिट से अधिक ट्रांजेक्शन पर 21 रूपये चुकाने पड़ते थे, लेकिन अब इसमें बढ़ोतरी की गई है। जिसके अनुसार यदि फ्री लिमिट के बाद 21 रूपये के बजाय अब आपको 23 रूपये चार्ज देना होगा, यह नियम 1 मई से लागू हो चुका है।

यह भी देखें: Google AI Search Mode: अपने फोन में Google का Live AI Mode कैसे ऑन या ऑफ करें — आसान तरीका यहां जानें

क्या है पैसे निकलने की लिमिट?

अगर आप मेट्रो सिटी जैसे दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और कोलकता में रहते हैं तो आप महीने में एटीएम से केवल तीन बार पैसे निकाल सकते हैं, वहीं नॉन-मेट्रो सिटीज जैसे शहरों में पैसे निकालने की लिमिट पांच बार तय है। हालाँकि तय लिमिट से अधिक बार एटीएम यूज करने पर आपको चार्ज देना पड़ सकता है। वहीं अपने बैंक एटीएम के अलावा किसी अन्य बैंक एटीएम से बैलेंस चेक करने या मिनी स्टेटमेंट के लिए भी आपको चार्ज देना पड़ता है।

यह भी देखें: बैंक में जमा आपके पैसे का कितना है इंश्योरेंस? 99% लोग नहीं जानते यह जरूरी बात

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें