Tags

होटल से सस्ते और लोकेशन में बेस्ट! हिमाचल घूमने जा रहे हैं तो ऐसे बुक करें सरकारी रेस्ट हाउस, पूरी जानकारी यहां

हिमाचल सरकार ने सरकारी रेस्ट हाउस की बुकिंग प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। अब आप सस्ते और बेस्ट लोकेशन में होटल बुक कर सकते हैं।

By Manju Negi

हिमाचल घूमने का प्लान बना रहें हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। राज्य सरकार ने यात्रियों और आम नागरिकों के लिए बेहतर सुविधा की शुरुआत की है। अब आप ऑनलाइन तरीके से सरकारी गेस्ट हाउस की बुकिंग आसानी से कर सकते हैं। इस नई पहल से सरकारी के राजस्व में बढ़ोतरी हुई है और बुकिंग की प्रक्रिया ऑनलाइन और पारदर्शी हो गई है। ये रेस्ट हाउस निजी होटल की तुलना में काफी सस्ते पड़ेंगे और इनकी लोकेशन भी बढ़िया है। ऑनलाइन बुकिगं के लिए आपको हिम अतिथि की ऑफिसियल वेबसाइट https://himatithi.nic.in/ पर जाना है।

होटल से सस्ते और लोकेशन में बेस्ट! हिमाचल घूमने जा रहे हैं तो ऐसे बुक करें सरकारी रेस्ट हाउस, पूरी जानकारी यहां

ऑनलाइन बुकिंग के महत्वपूर्ण लाभ क्या है?

लोक निर्माण विभाग (PWD) के सचिव, अभिषेक जैन का कहना है कि, विश्राम गृहों की बुकिंग अब ऑनलाइन तरीक से की जाएगी। बुकिंग होने के बाद इसकी पूरी जानकारी को आपके मोबाइल नंबर अथवा ईमेल में भेज दिया जाएगा।

विश्राम ग्रहों की ऑनलाइन बुकिंग से दो करोड़ रूपए का राजस्व प्राप्त किया गया है। यह जानकारी जून 2025 से 10 अक्टूबर 2025 की है। अब बुकिंग पहले से काफी तेज हो गई है और पहले आओ और पहले पाओ के तहत की जाएगी। जून 2025 से हर दिन अब तक 276 विश्राम ग्रह और 1000 से अधिक कमरों की बुकिंग ऑनलाइन की गई है।

बुकिंग के लिए एडवांस पेमेंट

  • अगर आप बुकिंग करते हैं तप आपसे 50% एडवांस राशि ली जाएगी।
  • हिमांचल नागरिकों को 250 रूपए एडवांस राशि देनी है।
  • जबकि गैर-हिमाचली नागरिकों को 500 रूपए एडवांस भुगतान करना है।

विभाग द्वारा विश्राम ग्रहकों की सुविधा को और भी बेहतर बनाने की प्रक्रिया की जा रही है। रख-रखाव के साथ बेहतर भोजन भी उपलब्ध कराया जाएगा।

Author
Manju Negi
अमर उजाला में इंटर्नशिप करने के बाद मंजु GyanOk में न्यूज टीम को लीड कर रही है. मूल रूप से उत्तराखंड से हैं और GyanOk नेशनल और राज्यों से संबंधित न्यूज को बारीकी से पाठकों तक अपनी टीम के माध्यम से पहुंचा रही हैं.

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें