
आज की महंगाई में अगर आप अपने भविष्य को सुरक्षित करना चाहते हैं तो इसके लिए बचत बेहद ही जरुरी है, क्योंकि जीवन में पैसों की जरुरत कभी भी पड़ सकती है। ऐसे में आपका रिटायरमेंट बिना पैसों की तंगी के कटे इसके लिए जरुरी है सही निवेश, हालांकि निवेश में उतार-चढ़ाव जैसे जोखिम के कारण अक्सर लोग निवेश करने से डरते हैं। लेकिन मार्किट के अलावा कुछ ऐसे निवेश विकल्प भी हैं, जहाँ आप निवेश करके गारंटीड रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।
जी हाँ, यहाँ हम आपको देश का सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें निवेश से आप लखपति बन सकते हैं। इस स्कीम का नाम है SBI Lakhpati Scheme जिसमें सिर्फ ₹593 महीना निवेश से आपको लाखों का फायदा हो सकता है, तो चलिए जानते हैं कैसे करें स्कीम में इन्वेस्ट और इसकी पूरी जानकारी।
यह भी देखें: कम निवेश, तेज रिटर्न, ये बिजनेस 3 महीने में बना सकता है लखपति, कैसे करना है शुरू देखें
हर महीने करें 593 रूपये जमा
एसबीआई लखपति स्कीम एक आरडी स्कीम है, जिसमें हर महीने छोटी-छोटी रकम जमा करके आप अपने लिए एक लाख या इससे अधिक रूपये का इंतजाम कर सकते हैं। इस स्कीम में बैंक सामान्य नागरिकों को हर महीने अधिकतम 6.75% और वरिष्ठ नागरिकों को अधिकतम 7.25% का सालाना ब्याज प्रदान करता है। इस योजना में अगर आप हर महीने ₹593 जमा करते हैं तो 10 साल में आपका 1 लाख रूपये का फंड जमा हो जाएगा।
यह भी देखें: पोस्ट ऑफिस में PPF या अन्य स्कीम में लगाया है पैसा तो ये खबर जरूर देखें
वहीं अगर आप जल्दी यानी 3 साल में एक लाख रूपये का फंड जमा करना चाहते हैं, तो आपको इसमें 2502 रूपये जमा करने होंगे। वहीं अगर आप एक वरिष्ठ नागरिक हैं तो आपको स्कीम में हर महीने 2482 रूपये जमा करने होंगे।
योजना में कैसे करें निवेश?
बैंक की लखपति स्कीम में कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है। इस स्कीम में निवेश के लिए आपको एसबीआई की ब्रांच में जाना होगा, यहाँ आपको अपना अकाउंट खुलवाने (सिंगल या जॉइंट) के लिए फॉर्म प्राप्त करना होगा। फॉर्म को भरकर आप उसमें मैनेज गए सभी दस्तावेजों को अटैच कर दें और फॉर्म को बैंक में जमा करवा दें। इस तरह फॉर्म जमा हो जाने के बाद आपके अकाउंट से हर महीने किस्त के पैसे डेबिट होना शुरू हो जाएंगे।
यह भी देखें: Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की शानदार स्कीम! हर 3 महीने में पाएं ₹41,000, जानें कैसे








