Tags

JPSC ने जारी किया 2026 का परीक्षा कैलेंडर, जनवरी से मार्च तक होंगे एग्जाम

JPSC ने वर्ष 2026 का संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है! 🗓️ सहायक लोक अभियोजक और उप समाहर्ता (Deputy Collector) समेत कई बड़े एग्जाम की नई तारीखें घोषित की गई हैं। जनवरी से मार्च तक होने वाली महत्वपूर्ण परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल और बदलाव जानने के लिए आगे पढ़ें।

By Pinki Negi

JPSC ने जारी किया 2026 का परीक्षा कैलेंडर, जनवरी से मार्च तक होंगे एग्जाम
JPSC Exam Calendar 2026

वर्ष २०२६ के लिए झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने अपना परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। आयोग के अनुसार, अगले साल जनवरी से मार्च के बीच कई बड़ी प्रतियोगी परीक्षाएँ होंगी। इनमें फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर (Forest Range Officer) भर्ती की मुख्य परीक्षा 22 से 24 जनवरी 2026 तक, जबकि सहायक वनरक्षी (Assistant Forest Guard) भर्ती की मुख्य परीक्षा 6 से 9 फरवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी।

झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने परीक्षाओं की संभावित तारीखों का नोटिफिकेशन PDF फॉर्मेट में अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://www.jpsc.gov.in/ पर अपलोड कर दिया है। JPSC की अन्य भर्तियों से जुड़े सभी अपडेट्स के लिए भी उम्मीदवार इसी वेबसाइट पर जा सकते हैं।

परीक्षाओं की नई तारीखें जारी

JPSC ने परीक्षाओं की नई तारीखें जारी कर दी हैं। सहायक लोक अभियोजक बैकलॉग भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा इसी साल 13 जनवरी 2025 को होगी, जबकि नियमित भर्ती की परीक्षा 20 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा, छठी सीमित उप समाहर्ता (Deputy Collector) लिखित परीक्षा अब अगले साल 10 और 11 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी।

JPSC Exam Calendar 2026

1उपनिदेशक, अभियोजन, विज्ञापन सं. 15/2023 एवं पुनः विज्ञापन सं. 03/2025दस्तावेज़ सत्यापन27 नवम्बर 2025
साक्षात्कार28 नवम्बर 2025
2निदेशक, डेयरी विकास, विज्ञापन सं. 07/2023दस्तावेज़ सत्यापन04 दिसम्बर 2025
साक्षात्कार05 दिसम्बर 2025
3सहायक लोक अभियोजक (बैकलॉग), विज्ञापन सं. 05/2025प्रारंभिक परीक्षा (पेपर-I एवं II)13 दिसम्बर 2025
4सहायक लोक अभियोजक (नियमित), विज्ञापन सं. 06/2025प्रारंभिक परीक्षा (पेपर-I एवं II)20 दिसम्बर 2025
56वीं लिमिटेड डिप्टी कलेक्टर, विज्ञापन सं. 11/2018लिखित परीक्षा10 एवं 11 जनवरी 2026
मुख्य परीक्षा22, 23, 24 जनवरी 2026
6वन क्षेत्र पदाधिकारी, विज्ञापन सं. 04/2024मुख्य परीक्षा06, 07, 08 एवं 09 फरवरी 2026
7सहायक वन संरक्षक, विज्ञापन सं. 03/2024मुख्य परीक्षा06, 07, 08 एवं 09 फरवरी 2026
8परियोजना प्रबंधक एवं समकक्ष, विज्ञापन सं. 04/2025लिखित परीक्षा21 एवं 22 फरवरी 2026
9होम्योपैथिक चिकित्सक, विज्ञापन सं. 10/2022लिखित परीक्षा05, 06 एवं 07 मार्च 2026


Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें