Tags

BSNL का दिवाली ऑफर, रिचार्ज प्लान्स पर भारी छूट, सस्ते में मिल रहा 3300GB डेटा

क्या आप BSNL के यूजर्स हैं या फिर इससे जुड़ना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। कंपनी ने कम कीमत पर शानदार सुविधाएं शुरू की है। एक सस्ता रिचार्ज है जिसमें आपको 3300GB डेटा मिलेगा। इसके साथ ही 1 रूपए का धमाकेदार ऑफर भी शुरू हुआ है।

By Manju Negi

त्यौहार का सीजन जारी है और ऐसे में विभिन्न कंपनियों द्वारा शानदार ऑफर चलाए जा रहें हैं जिसमें भारी छूट मिल रही है। बता दें टेलीकॉम कंपनी BSNL दिवाली ऑफर में रिचार्ज प्लान्स पर भारी छूट दे रहा है। कंपनी ने अपने पॉपुलर फाइबर बेसिक नियो ब्रॉन्डबैंड प्लान में भारी छूट दी है जिससे यह पहले से काफी सस्ता हो गया है। इसके साथ ही नए और खास ग्राहकों के लिए 1 रूपए का ऑफर शुरू हो गया है। इसमें आपको अनलिमिटेड कालिंग सुविधा के साथ डेटा जैसे कई लाभ मिलेंगे। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

BSNL का दिवाली ऑफर, रिचार्ज प्लान्स पर भारी छूट, सस्ते में मिल रहा 3300GB डेटा

BSNL ब्रॉडबैंड ऑफर डिटेल्स!

BSNL ने इस शानदार फेस्टिवल ऑफर के बारे में X पर जानकारी शेयर की है। इस प्लान का नाम फाइबर बेसिक नियो को दिया गया है जिसकी नियमित कीमत 499 रूपए प्रति माह है। पहले तीन महीनों के लिए 100 रूपए की सीधी छूट त्यौहार में मिल रही है। लेकिन अब यह प्लान सिर्फ 399 में मिलेगा। इस प्लान में 3300GB तक डेटा 60mbps की स्पीड में मिलता है। सभी टेलीकॉम सर्कलों में यह ऑफर अवैलिबल है।

यह भी देखें- Vi (Vodafone Idea) का धांसू ऑफर, अब 859 के रिचार्ज पर पाएं 84 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड 5g इंटरनेट

नए ग्राहकों के लिए, 1 रूपए में पाए ढेरों लाभ

ब्रॉडबैंड ऑफर के अतिरित्क, एक और शानदार ऑफर बीएसएनएल ने लॉन्च किया है। जो भी यूजर्स दूसरे नेटवर्क को छोड़कर BSNL में आना चाहते हैं उनके लिए यह ऑफर उपलब्ध है। इस ऑफर की कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे, यह मात्र 1 रूपए का है। इस ऑफर में आपको अनलिमिटेड कालिंग और डेली 2GB डेटा मिलेगा। इसके साथ ही 100 SMS हर दिन मिलेंगे। ऑफर में यूजर्स को फ्री सिम कार्ड दिए जाएंगे। Airtel या Jio से BSNL के 4G नेटवर्क में स्विच करंव वाले यूजर्स इस ऑफर का फायदा 15 अक्टूबर से 15 नवंबर तक ले पाएंगे।

Author
Manju Negi
अमर उजाला में इंटर्नशिप करने के बाद मंजु GyanOk में न्यूज टीम को लीड कर रही है. मूल रूप से उत्तराखंड से हैं और GyanOk नेशनल और राज्यों से संबंधित न्यूज को बारीकी से पाठकों तक अपनी टीम के माध्यम से पहुंचा रही हैं.

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें