
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बड़ा दावा किया है कि इस बार प्रदेश में महागठबंधन की सरकार बनेगी और जनता दो बार दिवाली (पहली 20 अक्टूबर और दूसरी 14 नवंबर को जीत के बाद) मनाएगी। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की रणनीति (Googly) से NDA क्लीन बोल्ड हो जाएगा, जिसका संकेत NDA के अंदर बढ़ता तनाव और जनता में बदलाव की चाहत है। तिवारी के अनुसार, लोग अब तेजस्वी के नेतृत्व में रोजगार और विकास पर ध्यान देने वाली सरकार चाहते हैं।
“डबल इंजन” सरकार हटाने का फैसला
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रवक्ता ने दावा किया है कि महागठबंधन चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है और जनता ने “डबल इंजन” सरकार को हटाने का फैसला कर लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही तेजस्वी यादव के कहने पर भारतीय जनता पार्टी के कई विधायक पार्टी छोड़कर NDA को कमज़ोर कर सकते हैं। सीट बँटवारे के मुद्दे पर, जिस पर NDA सवाल उठा रहा है, RJD ने कहा कि सभी बातें जल्द ही साफ़ हो जाएँगी।
RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी बोले- तेजस्वी की गुगली से NDA होगा क्लीन बोल्ड, बिहार में दो बार मनाई जाएगी दिवाली, सीट बंटवारे पर दो दिन में हो जायेगा फैसला @RJDforIndia #mahagathbandhan #BiharElection2025 pic.twitter.com/PPze0mAhk2
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) October 14, 2025
भाजपा ने जारी की 71 उम्मीदवारों की पहली सूची
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए ने भले ही सीट बंटवारे का फॉर्मूला जारी कर दिया हो, लेकिन इंडिया ब्लॉक में अभी भी बातचीत चल रही है; हालाँकि RJD के अनुसार अगले एक-दो दिनों में फैसला हो जाएगा। इसके साथ ही भाजपा ने अपने 71 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है, जिसमें सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, मंगल पांडेय, नितिन नवीन, नीतीश मिश्रा और रामकृपाल यादव जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में सीतामढ़ी और रीगा के सिटिंग विधायकों का टिकट काट दिया गया है।