Tags

Post Office Double Scheme: ₹25,000 का निवेश देगा लाखों का रिटर्न, कैलकुलेशन देखकर नहीं होगा भरोसा

क्या आप अपने पैसे को बिना किसी खतरे के साथ डबल करना चाहते हैं तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र स्कीम सबसे बढ़िया है। ₹25,000 निवेश करके आप लाखों का रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।

By Manju Negi

आज के समय में निवेश के लिए बाजार में कई साड़ी स्कीम्स शुरू की गई है लेकिन कई में पैसा लगाना जोखिम से कम नहीं होता है। लोगों को पैसा डबल करने का लालच देकर लूट लिया जाता है। लेकिन आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की ऐसी सुरक्षित स्कीम के बारे में बताने जा रहें हैं, जिसमें निवेश करके आप अपने पैसों को दोगुना बढ़ा सकते हैं।

जी हाँ पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र (KVP) योजना ऐसा कमाल कर रही है। यह एक सरकारी गारण्टी और सुरक्षित स्कीम है जिसमें निवेश करके आप कुछ ही सालों में तगड़ा रिटर्न हासिल कर सकते हैं। यह बहुत ही ख़ास योजना है जिसमें नॉमिनेशन और प्री-मैच्योर विड्रॉल जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।

Post Office Double Scheme: ₹25,000 का निवेश देगा लाखों का रिटर्न, कैलकुलेशन देखकर नहीं होगा भरोसा

किसान विकास पत्र (KVP) योजना क्या है?

KVP एक सरकारी स्कीम है जो पोस्ट ऑफिस द्वारा शुरू की गई है। इस स्कीम में निवेश की शुरुवात 1000 रूपए से कर सकते हैं। अगर आप इस स्कीम में 115 महीने यानी की 9 साल 7 महीने तक छोटी सी राशि जमा करते हैं तो आपको लाजवाब रिटर्न मिलने वाला है। इस स्कीम में निवेश आप बिना जोखिम के कर सकते हैं। तय समय में आपका पैसा दोगुना हो जाएगा।

₹25,000 जमा करके मिलेंगे 50,000

अभी के समय में इस स्कीम मए 7.5% प्रति वर्ष की चक्रवृद्धि ब्याज दर लागू है। अगर आप 25,000 रूपए की राशि एक साथ जमा करते हैं तो आपका यह निवेश 115 महीने में डबल हो जाएगा। यह आपको ब्याज के साथ प्राप्त होगा। यानी की आपको मेच्योरिटी पर 50,000 रूपए की रकम प्राप्त होगी। यानी की आपके द्वारा निवेश किए गए ₹25,000 9 साल और 7 महीने में डबल होकर 50,000 हो जाएंगे।

यह भी देखे- पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में अब हर महीने मिलेंगे 15 हजार से अधिक रुपये! आज ही शुरू करें

KVP के लाभ क्या हैं?

  • एक निश्चित समय में आपका निवेध डबल होकर आएगा।
  • यह एक सरकारी योजना है जिससे आपका निवेश सुरक्षित रहेगा।
  • निवेश के समय ही ब्याज दरें तय हो जाती है।
  • इस स्कीम में आप 1000 के गुणकों के कितनी भी रकम को जमा कर सकते हैं।
  • आप परिवार के किसी भी सदस्य को नॉमिनी बना सकते हैं।
  • जरूरत पड़ने पर आप 2 साल 6 महीने के बाद इस स्कीम से पैसा निकाल सकते हैं, लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें अनिवार्य है।

KVP किसके लिए है बेस्ट?

अगर आप जोखिम न लेकर निवेश करना चाहते हैं तो यह स्कीम आपके लिए बेहतर है। इस स्कीम में लम्बी अवधि के लिए निवेश करना होता है। जो निवेशक अपने पैसे को सुरक्षा के साथ डबल करना चाहते हैं वे इस स्कीम से जुड़ सकते हैं।

Author
Manju Negi
अमर उजाला में इंटर्नशिप करने के बाद मंजु GyanOk में न्यूज टीम को लीड कर रही है. मूल रूप से उत्तराखंड से हैं और GyanOk नेशनल और राज्यों से संबंधित न्यूज को बारीकी से पाठकों तक अपनी टीम के माध्यम से पहुंचा रही हैं.

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें