
दीपावली से पहले ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपने इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स जैसे लैपटॉप, टैबलेट और मोबाइल फ़ोन पर भरी डिस्काउंट दे रही है। ऐसे में अगर आप भी इस दिवाली से पहले नया और प्रीमियम फीचर वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो Flipkart Diwali Sale में आप आईफोन 16 प्रो विभिन्न डील्स और ऑफर्स के साथ ₹50,000 तक की भारी छूट पर खरीद सकते हैं। जी हाँ, इस भरी छूट के साथ अब iPhone 16 Pro खरीदना का बेहतर मौक़ा मिल रहा है जिसे आप अपने हाथ से बिलकुल न गवाएं। तो चलिए जानते हैं iPhone 16 Pro खरीदने के फायदे और इसके फीचर्स की पूरी जानकारी।
iPhone 16 Pro पर मिल रही है भारी छूट
आईफोन 16 प्रो वर्तमान में 94,999 में उपलब्ध है, जो इसके रियल प्राइस १,०९,९00 रूपये से कम है। इसपर खरीदार एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके 4000 रूपये के अतिरिक्त छूट का लाभ उठा सकते हैं। इसके आल्वा फ्लिपकार्ट आपके पुराने डिवाइस के मॉडल, उसकी स्थित के आधार पर 61900 रूपये तक की छूट भी दे रह है। इन सभी ऑफर्स के साथ आप आईफोन 16 प्रो की लांच कीमत पर 50 हजार रूपये या उससे भी अधिक की बचत की जा सकती है।
iPhone 16 Pro के स्पेसिफिकेशन
आईफोन 16 प्रो के फीचर्स की बात करें तो इसमें प्रीमियम टाइटेनियम डजाइन है, जो काळा, सफ़ेद, नेचुरल और डेजर्ट टाइटेनियम फिनिश में उपलब्ध है। इसमें 6.3 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz अडेप्टिव प्रोमोशन रिफ्रेश रेट, HDR 10 और डॉल्बी विजन स्पोर्ट है, जो 2000 निट्स की आउटडोर पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है। iOS में सीधे निर्मित एप्पल इंटेलिजेंस, उत्पादकता और गोपनिया को बढ़ता है। स्टोरेज विकल्पों में 128GB, 256GB, 512GB और 1TB शामिल है।
वहीँ कैमरा की बात करें तो इस फोन में एक पॉवरफुल क्वाड सिस्टम है, जिसमे दूसरी पीढ़ी के सेंसर शिफ्ट स्टेबिलाजेशन वाला 48MP का मुख्य लेंस, टेट्राप्रिज्म डिजाइन वाला 12MP का 5x टेलीफोटो लेंस, 48 एमपी का अल्ट्रावॉइड कैमरा और 12 एमपी का 2x टेलीफोटो विकल्प है। यह 4K डॉल्बी विजन रिकॉर्डिंग, 120fps पर 4K तक Profes वीडियो, लॉग वीडियो और इमर्सिव प्लेबैक के लिए स्पैटियल वीडियो कैप्चर को सपोर्ट करता है। वहीं कनेक्टिविटी में 5G वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.3 और दूसरी पीढ़ी का अल्ट्रा वाइडबैंड चिप डिस्प्लेपोर्ट आउटपुट के साथ USB-C शामिल है।
आईफोन 16 प्रो खरीदने के 3 बेहतरीन फायदे
A18 प्रो चिप के साथ पावरफुल प्रदर्शन: एप्पल के A18 प्रो चिप से लैस, यह फोन आसाधारण प्रदर्शन करता है। यह चिप सुचारु मालटास्किंग और आगामी सॉफ्टवेयर अपडेट और एप्लिकेशन के लिए भविष्य सुरक्षित करती है।
उन्नत कैमरा क्षमताएं: iPhone 16 Pro में 5x ऑप्टिकल जूम लेंस दिया गया है, जो पहले केवल प्रो मैक्स मॉडल में ही उपलब्ध था। इस डिवाइस में 48MP का अल्ट्रावॉइड कैमरा भी है, जो कम रौशनी में प्रदर्शन और समग्र छवि गुणवत्ता में सुधार करता है, यह उन्नत सुविधाएं iPhone 16 Pro को मोबाइल फोटोग्राफी में एक मजबूत प्रतियोगी बनाती है।
बेहतर डिस्प्ले और डिजाइन: आईफोन 16 प्रो में प्रोमोशन तकनीक के साथ 6.3 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है, जो स्मूथ स्क्रॉलिंग और रिस्पांसिवनेस के लिए 120Hz प्रदान करता है। इसके साथ ही डिवाइस के डिजाइन में एक टिकाऊ टाइटेनियम फ्रेम और टेक्सचर्ड मैट ग्लास बैक भी शामिल है।