Tags

यूपी के लोगों को मिलेंगे 16,000 से 20,000 रुपये, जानें कौन कर सकता है अप्लाई

उत्तर प्रदेश सरकार ने नागरिकों के लिए शानदार आर्थिक मदद योजना शुरू की है। इस योजना के तहत योग्य लोग 16,000 से 20,000 रुपये तक पा सकते हैं। जानिए कौन कर सकता है आवेदन, जरूरी शर्तें क्या हैं और आवेदन प्रक्रिया कैसे पूरी करें। यह मौका न चूकें और तुरंत जानें पूरी डिटेल।

By Pinki Negi

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने राज्य के सफाईकर्मियों को दिवाली से पहले एक बड़ा तोहफा दिया है। बता दें, मुखयमंत्री ने सफाईकर्मियों के लिए बड़े घोषणा करते हुए 16,000 से 20,000 रुपये की आर्थिक राशि देने की घोषणा की है। यह लाभ राज्य के सफाईकर्मचारियों के बैंक खातों में हर महीने ट्रांसफर किया जाएगा। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो सकेगी और वह अपने व अपने परिवार का पालन-पोषण बिना किसी वित्तीय समस्या के करने में सक्षम हो सकेंगे।

सफाईकर्मियों को हर महीने मिलेगी सहायता

बता दें, यूपी के सीएम ने वाराणसी में हुए स्वछता मित्र सम्मान समारोह में यह घोषणा की है, जिसके तहत अब सरकार यह सुनिश्चित करेगी की हर सफाईकर्मी को उसकी मेहनत का पूरा भुगतान समय पर मिले। इसके साथ ही सफाईकर्मियों के खातों में हर महीने 16,000 से 20,000 रुपये की आर्थिक सहायता राशि भी भेजी जाएगी। सीएम का कहना है की सभी सफाईकर्मी समाज को स्वच्छ रखने में एक बड़ा योगदान देते हैं, ऐसे में उन्हें भी सम्मान और सुरक्षा मिलनी जरुरी है।

जिसके लिए सीएम ने कार्यक्रम के दौरान सफाईकर्मियों को सम्मानित करते हुए स्वछता किट भी दिए, सरकार के इस फैसले का वहां मौजूद लोगों ने ख़ुशी और उल्लास से स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री की सरहाना की।

कर्मियों को दिए जाएंगे आयुष्मान कार्ड

बता दें, कार्यक्रम में सफाईकर्मियों को सीधे आर्थिक राशि की घोषणा के आल्वा मुख्यमंत्री ने उनके स्वास्थ्य को लेकर आयुष्मान कार्ड दिए जाने की भी बात कहि। जिसके तहत लाभार्थी और उनके परिवारों को सालाना 5 लाख रूपये का निःशुल्क इलाज की सुविधा मिल सकेगी। वहीं मुख्यमंत्री ने महर्षि वाल्मीकि जयंती को सावजनिक छुट्टी भी घोषित की है।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें