Tags

Ayushman Card Online Registration: घर बैठे बनाये आयुष्मान कार्ड, यहाँ से रजिस्ट्रेशन करें

आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन करना अब पहले से और भी आसान हो गया है। आप ऑनलाइन तरीके से आवेदन करके अपने समय और मेहनत दोनों को बचा सकते हैं। आइए जानते हैं इसकी ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से।

By Pinki Negi

क्या आप आयुष्मान कार्ड बनाने की सोच रहें हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। अब आपको इस कार्ड को बनाने के लिए इधर उधर या फिर सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, क्योंकि इसकी आवेदन प्रक्रिया बहुत सरल हो गयी है। अब आप घर बैठे ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत पात्र परिवार के सदस्य को हर साल गंभीर इलाज कराने के लिए 5 लाख रूपए का मुफ्त इलाज दिया जाता है।

Ayushman Card Online Registration: घर बैठे बनाये आयुष्मान कार्ड, यहाँ से रजिस्ट्रेशन करें .

घर बैठे बनाये आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करें

आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।

  • सबसे पहले आपको राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट https://beneficiary.nha.gov.in/ पर क्लिक करना है।
  • होम पेज पर आपको Beneficiary पर क्लिक दिखेगा उसे चुने।
  • फिर आपको लॉगिन करने के लिए अपने मोबाइल नंबर और ओटीपी को दर्ज करना है।
  • लॉगिन क्र बाद आपको योजना, राज्य और जिला को चयन करना है।
  • फिर आपको आधार और अन्य पहचान की सहायता से अपने परिवार के सदस्यों का डेटा ढूँढना है।
  • आपको जिस भी सदस्य का कार्ड बनाना है उसके सामने दिए e-KYC के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको आधार ओटीपी डालकर ऑथेंटिकेशन पूरा कर लेना है।
  • अब सदस्यों की फोटो अपलोड करनी है। और आवश्य जानकारी दर्ज और दस्तावेज अपलोड करके सबमिट बटन पर क्लिक करना है।

आयुष्मान कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

जब आपका आवेदन सत्यापित हो जाता है तो इसके पश्चात आप इसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

  • इसके बाद आपको फिर से पोर्टल पर जाकर लॉगिन करना है।
  • अब सम्बंधित सदस्य के नाम के सामने डाउनलोड पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद कार्ड आपके डिवाइस में पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड होकर आ जाएगा।

आयुष्मान कार्ड के महत्वपूर्ण लाभ क्या हैं?

  • इस कार्ड ही सहायता से आपको हर साल 5 लाख रूपए तक का फ्री इलाज मिलता है।
  • अगर आप किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं तो इस कार्ड की मदद से अपना इलाज निशुल्क करा सकते हैं।
  • यह आपके स्वास्थ्य का डिजिटल सुरक्षा कवच प्रदान करता है।
Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें