
राजस्थान में बिजली चोरी करने वालों की अब ख़ैर नहीं, बता दें राज्य में बिजली निगम ने देर रात को बिजली चोरी को रोकने के लिए छापेमारी करने का निर्णय लिया है। जिससे राज्य में बिजली चोरी करने वाले लोगों पर सिकंजा कसा जा सकेगा, यह कदम निगम की और से राज्य में बिजली चोरी और तकनीकी घाटे को कम करने के लिए उठाया जा रहा है।
विद्युत निगम की बड़ी कार्रवाई
बता दें बिजली चोरी को लेकर आ रही शिकायतों को मद्देनजर रखते हुए बिजली निगम ने शहर सहित जिलेभर में शनिवार अभियान के तहत रात को बिजली चोरी कर अपने घर में पंखें, कूलर और एसी में आराम की नींद ले रहे कई उपभोक्ताओं और गैर-उपभोक्ताओं को पकड़ने की बड़ी कार्रवाई की। इस करवाई में सामने आया है की इन महोल्लों के लोग रात से सुबह तक बिजली चोरी को अंजाम दे रहे थे।
वहीँ शनिवार अलसुबह विद्युत निगम की चार विजिलेंस टीमों ने अचानक छापा मारकर 32 स्थानों पर विद्युत चोरी और दुरूपयोग के मामलों का पर्दा फाश किया। इसके साथ ही सतर्कता जांच में कुल 14 लाख रूपये तक का जुर्माना लगाया गया।
14 लाख रूपये का लगा जुर्माना
बता दें, राज्य में Bijli chori की बढ़ रही समस्या से निपटने के लिए अधिशाषी अभियंता मनोज वर्मा ने बताया की निगम आदेशों की पालना में एक विशेष सतर्कता जांच अभियान चला। जिसमें 4 अलग-अलग विजिलेंस टीमों ने डीग शहर सहित क्षेत्र के जनूथर, खोह, पहलवाडा, भियाडी, करमुका, पहलवाडा, नाहरौली, चुल्हैरा, खेडा ब्राह्मण, सामई आदि गाँवों में 32 स्थानों पर बिजली चोरी के मामलों में 14 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया।
सहायक अभियंता, हिमत सिंह, आकाश त्रिमूर्ति, पुनीत श्रीवास्तव, अनुराग शर्मा, कनिष्ठ अभियंता सुरेंद्र सिंह, कृष्णवीर सिंह आदि अन्य अधिकारी-कर्मचारी आदि की मौजूदगी में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।