
इस महीने दीपावली के शुभ अवसर पर पेंशनर्स को आय में बढ़ोतरी की उम्मीद बनी हुई है। लंबे समय से कर्मचारी पेंशन योजना-95 (EPSa-95) के तहत 1000 रूपये प्रति माह मिल रही न्यूनतम पेंशन को बढ़ाए जाने की मांग बनी हुई है। ऐसे में दिवाली से पहले पेंशन में 2500 रूपये की बढ़ोतरी को लेकर चर्चा तेज है, यह मांग मौजूदा महंगाई और पेंशनर्स को जीवन यापन में होने वाली दिक्क्तों को देखते हुए महत्त्वपूर्ण मानी जा रही है। ऐसे में क्या मिनिमम पेंशन में बढ़ोतरी की जाएगी या नहीं चलिए जानते हैं इसकी पूरी जानकारी।
कब होगी न्यूनतम पेंशन में बढ़ोतरी
बता दें, पेंशनर्स के न्यूनतम पेंशन में बढ़ोतरी को लेकर ईपीएफओ का सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ ट्रस्टीज (CBT) 10 और 11 अक्टूबर के बीच बैंगलुरु में बैठक कर सकता है। इस बैठक में न्यूनतम पेंशन बढ़ोतरी और अन्य वित्तीय सुधारों पर चर्चा हो सकती है। रिपोर्ट्स की माने तो अलग-अलग ट्रेड यूनियन मांग कर रहे हैं की न्यूनतम पेंशन 7000 रूपये तक बधाई जनि चाहिए। हालाँकि अनुमान लगाया जा रहा है नवीन न्यूनतम पेंशन लगभग ₹2,500 तय हो सकती है।
यदि ऐसा होता है तो न्यूनतम पेंशन पाने वाले पेंशनर्स की मासिक आय लगभग 2.5 गुना बढ़ जाएगी, इस लाभ से ऐसे पेंशनर्स जिन्हें न्यूनतम पेंशन मिल रही है उन्हें अधिक लाभ होगा।
पेंशनर्स के लिए होगी बड़ी राहत
न्यूनतम पेंशन में बढ़ोतरी से कर्मचारियों की आर्थिक सुरक्षा बढ़ेगी, इसके साथ ही 2500 रूपये बढ़ोतरी महंगाई और जीवन यापन की लागत को लेकर सरकार का सकारात्मक संकेत के रूप में देखी जाएगी। हालाँकि जानकारी के अनुसार यह बढ़ोतरी लागू होने में अभी थोड़ा समय और लग सकता है।