
अगर आप भी दीपावली पर सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो इस धनतेरस आपको सोने की बुकिंग पर फ्री चांदी का फायदा मिल सकता है। जी हाँ, सर्राफा बाजार में सोने की बुकिंग काफी तेज हो गई है, कारण धनतेरस पर कई ज्वेलर्स सोने की बुकिंग पर वजन के हिसाब से चांदी मुफ्त या गहनों की बनवाई में छूट जैसे शानदार ऑफर दे रहे हैं। ऐसे में बाजार में सोने का 75 प्रतिशत राशि लेकर बुकिंग शुरू हो गई हैं जबकि कुछ ब्रांडेड कंपनियां 25 प्रतिशत राशि लेकर बुकिंग कर रही है।
इससे त्यौहार के अवसर पर Dhanteras Special Offer से न केवल सोने की बढ़ती कीमतों के बीच बाजार में खरीदारों की कमी को दूर होगी साथ ही खरीदारों को भी सोना बुकिंग पर बेहतर लाभ मिलेगा।
सोना बुक पर मिल रही चांदी फ्री
इस धनतेरस से पहले भले ही बाजार में सोने के दामों में उछाल लगातार जारी है, लेकिन सोना बुकिंग करे पर फ्री चांदी का ऑफर लोगों को खुद पसंद आ रहा है। साल की शुरुआत से अक्टूबर, 2025 तक हर माह सोने के दामों में तेजी देखी गई है। जनवरी में सोना 76 हजार रूपये प्रति दस ग्राम के आसपास और अक्टूबर में सोना 1,21,800 रूपये प्रति दस ग्राम पहुँच गया है। इसमें 22 कैरेट सोने के दाम १,१२,५00 रूपये प्रति दस ग्राम रहा और 18 कैरेट का दाम 93 हजार रूपये प्रति दस ग्राम रहा। ऐसे में धनतेरस पर खरीदारों के लिए अधिकतर ज्वैलर्स सोना बुक करने पर फ्री चांदी का फायदा दे रहे हैं।
चांदी की कीमत
बता दें, इस बार चांदी जो 1.51 लाख रूपये प्रति किलो था वह बढ़कर 1.53 लाख रूपये प्रति किलो पहुँच गया है। दीपावली तक सोने की कीमत 1,30,000 रूपये प्रति दस ग्राम तक पहुँचने की उम्मीद है और चांदी 1,60,000 रूपये प्रति किलो तक हो सकती है।
सोने के गहनों की खरीद पर मिलेगा ऑफर
बता दें, इस बार धनतेरस के लिए सर्राफा बाजार में ज्वेलर्स सोने की बुकिंग कर रहे हैं, यह बुकिंग केवल सोने के गहनों पर ही की जाएगी, यानी यदि कोई खरीदार सोने के सिक्कों की खरीद करना चाहता है तो सिक्कों की खरीद पर बुकिंग नहीं होगी। ग्राहक सोने के वर्तमान रेट के हिसाब से पूरी राशि देकर सोना खरीद सकते हैं।