Tags

RBI Gold Reserve: जानें RBI के पास कितने टन सोने का भंडार है और दुनिया में इसका रैंक

दुनिया में सबसे अधिक सोना अमेरिका के पास है जो कि कुल 8133.5 टन से अधिक है। इसके अलावा भारत में RBI के पास करीबन 888 टन गोल्ड रिजर्व है। आइए जानते हैं सेन्ट्रल बैंक लगातार इतना सोना क्यों खरीद रहें हैं।

By Pinki Negi

आप हर साल देख रहें होंगे कि सोने की कीमत तेजी से बढ़ती जा रही है और यह करीबन अब तक 48 प्रतिशत महंगा हो गया है। वर्तमान समय में यह $3896 के रिकॉर्ड लेवल पर आ चुका है, क्योंकि सेंट्रल बैंक्स भारी मात्रा में गोल्ड की खरीदारी कर रहें हैं। सोना खरीदना अथवा इसमें निवेश करना एक बेहतरीन विकल्प माना जाता है जिससे तगड़ा रिटर्न पाने की भी उम्मीद है, वर्ल्ड गोल्ड काउन्सिल ने यही असली कारण बताया है जिस वजह से सेंट्रल बैंक गोल्ड होल्डिंग कर रहें हैं।

RBI Gold Reserve: जानें RBI के पास कितने टन सोने का भंडार है और दुनिया में इसका रैंक

गोल्ड रिजर्व में कौन सा देश टॉप पर

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) की नवनीनतम रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में 36359 टन सोने का भंडार सेंट्रल बैंकों के पास मौजूद है। टॉप वन पर गोल्ड को होल्डिंग करने वाला पहला देश अमेरिका है। नीचे पांच देशों के बारे में जानते हैं।

रैंक देश गोल्ड होल्डिंग
1 अमेरिका 8133.5 टन
2जर्मनी 3350.3 टन
3IMF2814 टन
4इटली 2451.8 टन
5फ़्रांस 2437 टन

यह भी देखें- सोने-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, कीमतें आसमान पर, जानिए आज क्या हैं 10 ग्राम सोने के भाव

भारत और एशियाई देशों की स्थिति

  • भारत इस लिस्ट में नौवें स्थान में आता है। रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त 2025 तक गोल्ड रिजर्व 888 टन तक था।
  • जापान देश में गोल्ड रिजर्व 846 टन है और यह 10वें नंबर पर आता है।

सेंट्रल बैंकों द्वारा कितना सोना ख़रीदा गया?

सेन्ट्रल बैंकों द्वारा लगातार सोना ख़रीदा जाता है। WGC की रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त में 15 टन सोना वैश्विक गोल्ड रिजर्व में शामिल किया गया है। भारत ने इस साल (2025) में लगभग 3.8 टन सोना ख़रीदा है। जनवरी में 2.8 टन, मार्चे में 0.6 टन और जून में 0.4 टन ख़रीदा गया।

कजाकिस्तान के नेशनल बैंक में रिजर्व 316 टन हो गया है, इस बार इसने 8 टन सोना इसमें जोड़ा है। पीपल्स बैंक ऑफ चाइना ने 2 टन सोना बाय किया था। अब इसकी टोटल होल्डिंग 2300 टन के पार हो गयी है। जबकि बुल्गारियन नेशनल बैंक ने गोल्ड 2 टन ख़रीदा है इसका रिजर्व अब 43 टन पर पहुंच गया है।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें