Tags

रेलवे ने शुरु की नई सुविधा, ट्रेन टिकट अब बस की तरह सीट पर ही आकर बनाएगा रेल कर्मी

अब टिकट काउंटर पर लंबी लाइन में क्यों लगना? रेलवे ने एक जादुई सुविधा शुरू की है! अब रेलकर्मी एक खास मशीन लेकर सीधे आपकी सीट या आपके पास आकर टिकट बनाएगा। क्या आप जानते हैं, यह आसान और नई सेवा कैसे काम करती है? जानिए, और स्टेशन पर भीड़ को हमेशा के लिए अलविदा कहिए!

By Pinki Negi

रेलवे ने शुरु की नई सुविधा, ट्रेन टिकट अब बस की तरह सीट पर ही आकर बनाएगा रेल कर्मी
railway ticket

अक्सर दशहरा, दीपावली और छठ के समय रेलवे स्टेशनों पर टिकट काउंटरों पर बहुत लंबी लाइन लग जाती है। जिस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी होती है। इस भीड़ से बचने के लिए उत्तर रेलवे (लखनऊ मंडल) ने एक नई सुविधा शुरू की है। अब यात्रियों को टिकट लेने के लिए काउंटर पर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। रेलवे की नई सुविधा के तहत रेलकर्मी प्लेटफॉर्म पर घूम-घूमकर आपको टिकट बेचेंगे, ठीक वैसे ही जैसे फेरीवाले सामान बेचते हैं। इस सिस्टम को एम-यूटीएस (m-UTS) नाम दिया गया है, जिसका उद्देश्य है कि त्योहारों के समय भीड़ को कम करना और यात्रियों को आसानी से टिकट की सुविधा प्रदान करना।

रेलवे ने शुरू की m-UTS सुविधा

भारतीय रेलवे ने m-UTS नाम का एक नया मोबाइल टिकटिंग सिस्टम शुरू किया है। यह मशीन बिल्कुल हल्की और वायरलेस है, जो रोडवेज बसों के टिकट काटने वाली मशीन जैसी दिखती है। अब रेलकर्मी इसे आसानी से लेकर प्लेटफॉर्म पर घूम सकते हैं। यात्री प्लेटफार्म पर कही से भी अपना टिकट ले सकते है। अब यात्रियों को घंटो तक लाइन में खड़े रहने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

कहा -कहा मिलेगी ये सुविधा

रेलवे यात्रियों को आसानी से टिकट सुविधा मिल सकें उसके लिए एम-यूटीएस (मोबाइल अनरिजर्व्ड टिकटिंग सिस्टम) सेवा शुरू की गई है। पहले चरण में ये सेवा चार बड़े स्टेशनों जैसे – चारबाग, अयोध्या, वाराणसी और प्रयागराज जंक्शन पर लागू होगी। रेल कर्मचारी अब इन स्टेशनों पर घूमकर यात्रियों को टिकट बेचेंगे। इसके लिए, चारबाग, अयोध्या और वाराणसी को 10-10 मशीनें मिलेंगी, जबकि प्रयागराज जंक्शन को 5 मशीनें दी जाएंगी। यानी, कुल 35 एम-यूटीएस मशीनों के साथ इस सुविधा की शुरुआत की जाएगी।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें