Tags

Navratri Special Offer: सिर्फ ₹49,999 में घर लाएं ब्रांड न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटी, मिल रहा खास ऑफर

ओला कम्पनी अपने लेटेस्ट और लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकिल को बहुत कम दाम पर दे रही है। कम्पनी ने खास मुहूर्त महोत्सव का आयोजन किया है जिसमें आपको बंपर छूट मिलने वाली है।

By Pinki Negi

Navratri Special Offer: नवरात्रि त्यौहार शुरू हो गया है और ऐसे में बाजार में भीड़ भाड़ भी अधिक हो गई। अगर आप इलेक्ट्रिक व्हीकल लेने की सोच रहें हैं तो आपको बढ़िया ऑफर का फायदा जरूर उठाना चाहिए। बता दें ओला इलेक्ट्रिक कंपनी ने ओला सेलिब्रेट्स इंडिया कैंपेन के तहत मुहूर्त महोत्सव का ऐलान कर दिया है। ग्राहकों को इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकिल पर भारी छूट मिलने वाली है। यह ऑफर 23 सितंबर से 9 दिनों के लिए चल रहा है। इस ख़ास महोत्सव में आप ओला के सबसे पसंदीदा स्कूटर और बाइक को मात्र 49,999 की शुरुवाती कीमत में बाय कर सकते है, यह प्राइस आपके लिए बजट के हिसाब से ठीक बैठने वाला है।

Navratri Special Offer: सिर्फ ₹49,999 में घर लाएं ब्रांड न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटी, मिल रहा खास ऑफर

मुहूर्त महोत्सव में पाए बम्पर छूट

यह महोत्सव 9 दिन के लिए चलने वाला है, आप इन दिनों में ही छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। ऐसा मत समझना कि सभी को इसमें ऑफर मिल जाएगा क्योंकि डिस्काउंटेड यूनिट्स की संख्या लिमिटेड है तो ऑफर का लाभ पहले आओ, पहले पाओ के तहत मिलेगा। बंपर छूट का फायदा उठाने के लिए आपको सोशल मीडिया पर एक्टिव होना पड़ेगा। क्योंकि मुहूर्त पर ऑफर लाइव होगा और ओला इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर देगा।

यह भी देखें- पुरानी बाइक बेचने से पहले न करें ये गलती! वरना भुगतने पड़ सकते हैं कानूनी झमेले

इन मॉडल्स पर मिलेगा बड़ा डिस्काउंट!

मुहूर्त महोत्सव में आपको ओला के कुछ खास और चयनित मॉडल्स पर ही बड़ा डिस्काउंट दिया जाएगा।

आपको 49,999 की शुरुवाती कीमत पर Ola S१ X (2kWh बैटरी वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा और Ola Roadster X (2.5kW मोटर वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मिलेगी।

इसके आलावा Ola S१ Pro+ (5.2kWh बैटरी वाला प्रीमियम स्कूटर और Ola Roadster X+ (9.1kWh बैटरी वाली पावरफुल बाइक) 99,999 रूपए की मिलेगी।

Ola S1 स्कूटर और Roadster मोटरसाइकिल रेंज की डिटेल्स

इस सेल में आपको ओला के अन्य लोकप्रिय मॉडल्स भी देखने और खरीदने को मिलेंगे। इनकी कीमतें अलग अलग है जो बैटरी परफॉर्मेंस पर निर्भर करती है।

Ola S1 स्कूटर में आपको निम्न रेंज मिलेगी-

  • Gen 3 S1 Pro+: 5.2kWh (₹1,69,999) and 4kWh (₹1,51,999)
  • Gen 3 S1 Pro+: 4kWh (₹1,37,999) and 3kWh (₹1,20,999)
  • Gen 3 S1 X+: 2kWh (₹81,999), 3kWh (₹94,999) and 4kWh (₹1,03,999)
  • Roadster X+: 4.5kWh (₹1,27,499)
  • Roadster X: 2.5kWh (₹99,999), 3.5kWh (1,09,999) and 4.5kWh (₹1,24,999)
Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें