Tags

Diwali Business Idea: दिवाली से पहले शुरू करें ये बिज़नेस, बंपर कमाई का मौका

इस दिवाली आपके लिए है बंपर कमाई का सबसे बड़ा मौका! अगर आप कम पैसों में कोई शानदार बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है। कौन-से हैं वे खास बिज़नेस आइडिया जो दिवाली से पहले आपको लखपति बना सकते हैं? इन सीक्रेट तरीकों को जानकर आप भी अपना काम तुरंत शुरू कर सकते हैं!

By Pinki Negi

Diwali Business Idea: दिवाली से पहले शुरू करें ये बिज़नेस, बंपर कमाई का मौका
Diwali Business Idea

दिवाली का त्यौहार शुरू होते ही बाजार में कई चीज़े की मांग बढ़ जाती है। दिवाली की सीजन में हम अपने घरों के लिए और रिश्तेदारों व दोस्तों के लिए भी गिफ्ट खरीदते है। दुकानों में ग्राहकों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। ऐसे में आप थोड़ा पैसा निवेश करके अपना छोटा बिज़नेस शुरू कर सकते है। अगर आप दिवाली के कुछ दिन पहले अपना व्यवसाय करते है, तो अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है।

दीयों और सजावट का सामान

दिवाली के समय हर कोई अपने घर में दिया जलाते है, इसलिए बाजार में दीयों और सजावट के सामान की माँग बढ़ जाती है। ऐसे में आप स्थानीय कुम्हारों से दीये लेकर उन्हें रंग-बिरंगे पेंट से सजाकर बेच सकते है, इनकी कीमत और मांग काफी होती है। दीयों के अलावा लाइटें, झालर और अन्य सजावटी सामान भी खूब बिकते हैं।

सुंदर पैकिंग वाले ड्राई फ्रूट्स

दिवाली में सबसे जयादा बिक्री मिठाई की होती है। अक्सर लोग सुंदर पैकिंग वाले ड्राई फ्रूट्स और खास मिठाई बास्केट को उपहार सुंदर पैकिंग वाले ड्राई फ्रूट्स और खास मिठाई बास्केट को उपहार पैकिंग के साथ इस मिठाई और ड्राई फ्रूट पैकिंग का काम शुरू करते हैं, तो आपका काफी मुनाफा हो सकता है।

पटाखों का बिज़नेस

देश के कई राज्यों में पटाखों की बिक्री पर रोक है, लेकिन जिन राज्यों में इसकी अनुमति है, वहां पटाखों की बहुत मांग होती है। पटाखों के साथ-साथ, गिफ्ट आइटम्स जैसे कि फोटो फ्रेम, शोपीस, पूजा का सामान और घर में इस्तेमाल होने वाली चीज़ें भी बहुत तेज़ी से बिकती हैं। अगर आप ये सारा सामान थोक बाज़ार से लाकर अपने लोकल बाजार में बेचते है, तो अच्छी कमाई हो सकती है।

व्यवसाय करने का खर्चा और प्रॉफिट

बिजनेस का प्रकारशुरुआती खर्च (₹)संभावित कमाई (₹)
दीये और सजावट10,000 – 15,00040,000 – 50,000
मिठाई और ड्राई फ्रूट पैक20,000 – 25,00070,000 – 90,000
पटाखे और गिफ्ट आइटम30,000 – 40,0001 लाख से अधिक
Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें