Tags

रेलवे में नौकरी पाने का नया मौका! 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

रेलवे में नौकरी का एक नया मौका सामने आया है! अगर आप 10वीं पास हैं, तो भी आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। यह एक शानदार अवसर है जिसे आपको गंवाना नहीं चाहिए। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आवेदन की प्रक्रिया क्या है और किन पदों पर भर्ती हो रही है? कहीं यह मौका आपके हाथ से निकल न जाए!

By Pinki Negi

रेलवे में नौकरी पाने का नया मौका! 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई
North Central Railway

यदि आप रेलवे भर्ती का इंतजार कर रहे थे, तो आपके लिए खुशखबरी है। उत्तर मध्य रेलवे ने 1763 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया 18 सितंबर से शुरू को चुकी है, जो कि 17 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती प्रयागराज, झांसी और आगरा डिवीज़न के साथ-साथ झांसी वर्कशॉप और प्रयागराज के रेलवे ज़ोन मुख्यालय के लिए है।

रेलवे भर्ती के लिए योग्यता

इस भर्ती के लिए आवेदक को 10वीं पास होना चाहिए और साथ ही किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% नंबर लाने जरुरी होंगे। उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में NCVT या SCVT द्वारा जारी ITI सर्टिफिकेट भी होना जरूरी है। इसके अलावा आवेदक की उम्र 16 सितंबर 2025 तक 15 से 24 साल के बीच होनी चाहिए।

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन मैट्रिक और आईटीआई की परीक्षा में मिले नम्बरों के आधार पर बनी मैरिड लिस्ट से होगा। हर यूनिट, ट्रेड और कैटेगरी जैसे – हर यूनिट, ट्रेड और कैटेगरी के लिए अलग – अलग मैरिड लिस्ट होगी। यह लिस्ट उम्मीदवार के अंकों के प्रतिशत और खाली पदों की संख्या के अनुसार क्रम में होंगे।

आवेदन शुल्क

रेलवे भर्ती में आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों को 100 शुल्क देना होगा। लेकिन अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), दिव्यांग, ट्रांसजेंडर और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निःशुल्क है। आप यह भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते हैं। भुगतान करते समय लगने वाला अतिरिक्त ट्रांजेक्शन शुल्क भी उम्मीदवार को ही देना होगा। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप प्रयागराज रेलवे भर्ती सेल की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें