
यदि आप अपनी पत्नी के नाम पर कुछ पैसा निवेश करना चाहते है तो SBI की एफडी स्कीम सबसे अच्छा ऑप्शन है। इसमें आपको अच्छा रिटर्न के साथ – साथ गारंटी भी मिलेगी। इस स्कीम में 2 से 3 साल से कम की एफडी पर सबसे ज़्यादा 6.45% का ब्याज मिल रहा है। अगर आप इस स्कीम में अपनी पत्नी के नाम 35 महीने के लिए 2 लाख रुपये निवेश करते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको काफी अच्छा रिफंड मिलेगा। आप अपनी पत्नी के नाम पर निवेश करके उसके भविष्य को सुरक्षित बना सकते है।
इतने रूपये जमा करने पर मैच्योरिटी पर मिलेंगे ₹2,41,034.90
अगर आप अपनी पत्नी के नाम पर SBI की FD स्कीम में 2 लाख रूपये 2 से 3 साल के लिए जमा करते है, तो उस पर आपको 6.45% ब्याज मिलेगा। FD कैलकुलेटर के अनुसार तो मैच्योरिटी पर आपको कुल ₹2,41,034.90 मिलेंगे। जिससे आपको ₹41,034.90 का फायदा होगा। इसकी सरकारी गारंटी भी है। ध्यान रखें कि ₹5 लाख तक की FD पर सरकार की गारंटी होती है।
FD पर मिलेंगे कई फायदे
अगर आप अपनी पत्नी के नाम पर FD कराते हैं, तो इसके कई फायदे हैं। जब आप अपने नाम से FD कराते हैं, तो उस पर मिलने वाला ब्याज आपकी इनकम में जुड़ जाता है, और आपको टैक्स देना पड़ता है। लेकिन, अगर आप यह FD अपनी पत्नी के नाम से कराते हैं, तो आप टैक्स से बच सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ज़्यादातर महिलाएँ या तो कम टैक्स वाले ग्रुप में आती हैं या फिर हाउसवाइफ होती हैं, जिन पर कोई टैक्स नहीं लगता।
जॉइंट एफडी भी करवा सकते है
यदि आपको इस FD से एक साल में ४०,000 रूपये से ज्यादा ब्याज मिलता है, तो उस पर 10% TDS काटता है। अगर आपकी पत्नी की इनकम कम है, तो आप उनके नाम से फॉर्म 15G भरकर इस टैक्स से बच सकते हैं। इसके अलावा, आप एक जॉइंट एफडी करा सकते हैं और अपनी पत्नी को पहला धारक (first holder) बना सकते हैं। ऐसा करने से भी आप TDS और ज़्यादा टैक्स देने से बच सकते हैं।