Tags

बारिश के बाद फूल गए लकड़ी के दरवाजे और खिड़कियां? घर में रखीं इन दो चीजों से करें आसानी से ठीक

क्या बारिश ने आपके दरवाजों और खिड़कियों को फुला दिया है? अब बढ़ई को बुलाने की ज़रूरत नहीं! आपके घर में ही रखी दो ऐसी जादुई चीज़ें हैं, जिनसे आप इस समस्या को चुटकियों में ठीक कर सकते हैं। बस, इन आसान उपायों को अपनाएं और अपने फर्नीचर को फिर से नया जैसा बना लें। जानने के लिए आगे पढ़ें...

By Pinki Negi

बारिश के बाद फूल गए लकड़ी के दरवाजे और खिड़कियां? घर में रखीं इन दो चीजों से करें आसानी से ठीक
Wooden door window repair tips

अक्सर बारिश के मौसम में लकड़ी के दरवाजे और खिड़कियां फूल जाती है, जिससे इन्हे खोलने और बंद करने में दिक्कत होती है। इन दरवाजों को सही करने के लिए कही बार हमें कारीगर को बुलाना पड़ता है, लेकिन अब आपको कुछ करने की जरुरत नहीं है। हम आपको ऐसे आसान नुस्ख़े बताएंगे जो की घर में ही होंगे, उनका इस्तेमाल करके आप लकड़ी के दरवाजे और खिड़कियों को आसानी से ठीक कर सकते हैं।

सरसों का तेल और नींबू

यदि आपके दरवाजे या खिड़कियां नमी के कारण फूल गए हैं तो उन्हें फिर से सही करने के लिए एक कटोरी में सरसों का तेल और नींबू का रस बराबर मात्रा में मिलाकर एक घोल बना लें। इस घोल को दरवाजों और खिड़कियों के उन जगहों पर लगाए जो अटक रहे है। इसे कुछ देर के लिए खुला छोड़ दें। कुछ समय के बाद घर के दरवाजे और खिड़कियां पहले जैसे हो जाएगें।

मोमबत्ती या वैसलीन

सबसे पहले दरवाज़े या खिड़कियों के फूले हिस्से को सैंडपेपर से हल्का रगड़ें। इसके बाद उस जगह पर मोमबत्ती या वैसलीन लगा दें। इससे दरवाज़े और खिड़कियां फिर से आसानी से खुलने-बंद होने लगेंगे।

अक्सर बारिश के कारण दरवाजों और खिड़कियों में सीलर आ जाती है, जिससे वह फूलकर बंद हो जाते है। लेकिन आपको इसके लिए किसी बढ़ई को बुलाने की ज़रूरत नहीं है। कुछ आसान घरेलू तरीकों से आप इस समस्या को खुद ही ठीक कर सकते हैं।



Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें