
अभी जिन बच्चों की उम्र 5 से 7 साल के बीच है, उनका बायोमेट्रिक (उंगलियों के निशान और आँखों की स्कैनिंग) अपडेट करवाना बहुत ज़रूरी है। UIDAI ने बताया की यह सुविधा सभी लोगों के लिए फ्री है। यदि आप समय पर अपने बच्चे का आधार अपडेट नहीं करते है तो बच्चे का आधार कार्ड इनएक्टिव हो सकता है। बायोमेट्रिक अपडेट करने के लिए आप किसी भी आधार सेवा केंद्र पर जाकर यह काम कर सकते हैं।
बच्चों का आधार बनाना हुआ आसान
जिन बच्चों की उम्र 5 साल से कम है, उनका आधार बनवाने के लिए फिंगरप्रिंट या आँखों की स्कैनिंग की जरुरत नहीं होती है., क्योकि कम उम्र में बच्चों का बायोमेट्रिक्स विकास पूरी तरह से नहीं हो पाता है। लेकिन जब बच्चा 5 साल का हो जात्ता है, तो उसके आधार कार्ड में बायोमेट्रिक्स और फ़ोटो को अपडेट किया जाता है। यदि आप अपने बच्चे का 5 से 7 साल के बीच आधार अपडेट करते है तो उसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा। वहीँ 7 साल के बाद अपडेट कराने पर 100 रूपये को भुगतान करना होगा।
आधार शुल्क
- नया आधार नामांकन – फ्री
- अनिवार्य बायोमीट्रिक अपडेट – फ्री
- डेमोग्राफिक अपडेट – 50 रुपये
- बायाेमीट्रिक अपडेट – 100 रुपये
आधार स्टेटस ऐसे चेक करें
अगर आप अपने आधार अपडेट का स्टेटस देखना चाहते है तो आप myAadhaar पोर्टल या m-Aadhaar ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहाँ आप आधार का स्टेटस, PVC कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं, पता बदल सकते हैं और बायोमेट्रिक लॉक भी लगा सकते हैं. इसके अलावा आप e-Aadhaar भी डाउनलोड कर सकते हैं.