Tags

Urban Company IPO 2025: क्या शानदार मुनाफे के साथ होगी लिस्टिंग? जानें GMP, लिस्टिंग डेट, प्राइस बैंड और निवेश से जुड़ी हर अहम डिटेल

Urban Company IPO की लिस्टिंग कल 17 सितंबर को होने वाली है। आपको शेयर मिलेंगे या नहीं, यह जानकारी जानने के लिए आप ऑनलाइन अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। आइए इस पूरी प्रक्रिया को जानते हैं।

By Pinki Negi

Urban Company IPO 2025: क्या शानदार मुनाफे के साथ होगी लिस्टिंग? जानें GMP, लिस्टिंग डेट, प्राइस बैंड और निवेश से जुड़ी हर अहम डिटेल

Urban Company IPO 2025: क्या आपने अर्बन कंपनी (Urban Company) के IPO में निवेश किया था तो आपके लिए बड़ी खबर है। बता दें 15 सितंबर को शेयरों का आवंटन फाइनल हो गया है और कल 17 सितंबर को IPO की लिस्टिंग की जाएगी। अगर आप भी इस कंपनी के आईपीओ में आवेदन किया था तो आप अपने अलॉटमेंट स्टेटस को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको BSE, ंNSE अथवा रजिस्ट्रार के पोर्टल MUFG Intime को विजिट करना है।

यह भी देखें- Suzlon Energy शेयर 4.07% टूटा, सुबह के सेशन में Sensex की गिरावट का असर

IPO को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स

कंपनी का आईपीओ 10 से 12 सितंबर तक खुला हुआ था जिसमें निवेशकों ने शानदार प्रतिक्रिया दिखाई है यानी की आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स प्राप्त हुआ है। बता दें यह आईपीओ अपनी निर्धारित संख्या से कुल 103.63 गुना आवेदन किया गया था।

  • इसमें खुदरा इन्वेस्टर्स ने 39.25 गुना आवेदन किया है।
  • गैर-संस्थागत निवेशकों ने अपने हिस्से से करीबन 74.04 गुना आवेदन किया।
  • योग्य संस्थागत निवेशकों ने आईपीओ में सबसे अधिक दिलचस्पी दिखाई हैं इनका 140.2 गुना से अधिक आवेदन किया।

फंड और इश्यू स्ट्रक्चर

यह 1900 करोड़ रूपए का आईपीओ था जिसमें कंपनी ने 472 करोड़ रूपए के नए शेयर जारी किए थे और ऑफर-फॉर-सेल के तहत कंपनी के पुराने शेयरधारकों ने 1,428 करोड़ के शेयर सेल करें। कंपनी का कहना है कि IPO से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल मार्केटिंग, टेक्नोलॉजी को बेहतर बनाने एवं कंपनी के आवश्यक जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा।

ग्रे मार्केट में मच रहा धमाल

अर्बन कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट (औपचारिक बाजार) में काफी धूम मचा रहें हैं। अभी के समय में प्रति शेयर 171.5 रूपए पर ट्रेंड कर यह है। यह अपने प्राइस बैंड से काफी आगे चल रहा है। इसका प्राइस बैंड 98-103 तय था लेकिन यह अभी 69.5 रूपए ज्यादा आगे है। इससे 66.5% मुनाफा मिलने की उम्मीद है। लेकिन अभी लिस्टिंग के समय में इसकी कीमत में उतार-चढ़ाव आ सकता है।

अलॉटमेंट स्टेटस कैसे करें चेक?

जब अलॉटमेंट फाइनल हो जाएगा तो इसके बाअद आप इसका स्टेटस ऑनलाइन चेक कर पाएंगे। इसके लिए आपको सबसे पहले BSE अथवा NSE की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है। आप IPO अलॉटमेंट स्टेटस पेज पर जा सकते हैं। आप अपने पैन नंबर और IPO आवेदन संख्या को दर्ज करके शेयर देख सकते हैं कि आपको मिले हैं या नहीं। आप रजिस्ट्रार पोर्टल MUFG Intime की वेबसाइट पर जाकर भी अपनी स्थिति चेक कर सकते हैं।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें