Tags

ATM से कैश निकालना होगा आसान, अब ATM से बिना कार्ड के QR से निकाल पाएंगे पैसे

जल्द ही एटीएम से कैश निकालने का तरीका बदलने वाला है. अब आपको एटीएम कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि सिर्फ एक QR कोड स्कैन करके आप आसानी से पैसे निकाल पाएंगे. क्या यह नई सुविधा आपके शहर में भी शुरू होगी?

By Pinki Negi

ATM से कैश निकालना होगा आसान, अब ATM से बिना कार्ड के QR से निकाल पाएंगे पैसे
Cash through UPI

अक्सर कई बार हम ATM कार्ड साथ ले जाना भूल जाते है और पैसों की जरूरत पड़ने पर एटीएम से कैश निकालना मुश्किल हो जाता है. लेकिन अब आपको पैसे निकालने के लिए कार्ड की जरूरत नही पड़ेगी. अब आप अपने मोबाइल से ही कैश निकाल सकते हैं. UPI को और भी अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए एक योजना बनाई जा रही है. अभी तक यूपीआई का इस्तेमाल पैसे भेजने, बिल भरने और ऑनलाइन शॉपिंग के लिए होता था, लेकिन अब इससे कैश निकालना भी आसान हो जाएगा.

कैश निकालने के लिए लाखों गैर-सरकारी संगठन (NGO) और छोटी दुकानें बैंकों के ‘बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट’ (BCs) के तौर पर काम करेंगे. इनके पास एक खास क्यूआर कोड होगा, जिसे आप अपने यूपीआई ऐप से स्कैन करके आसानी से कैश निकाल सकते हैं. अभी तक बिना कार्ड के कैश निकालने की सुविधा केवल यूपीआई-एनेबल्ड एटीएम और कुछ दुकानों पर ही मिलती है. जिसकी लिमिट शहरों में 1,000 रुपए और गावों में 2,000 रुपए है. अब सरकार इस सुविधा को 20 लाख से ज्यादा BCs तक पहुँचाने की प्लानिंग कर रही है.

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार

भारत में पेमेंट और सेटलमेंट सिस्टम चलाने वाली सबसे बड़ी संस्था NPCI ने रिजर्व बैंक से एक खास सुविधा की अनुमति मांगी है. यह सुविधा ‘बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट’ (BCs) पर यूपीआई (UPI) से कैश निकालने की है. आपको बता दें कि यूपीआई को 2016 में NPCI ने ही बनाकर लॉन्च किया था. NPCI के अधिकारी का कहना है कि अभी इस प्लान पर काम किया जा रहा है, इसलिए इस पर कोई भी आखिरी फैसला नहीं लिया जा सकता है.

QR से कैसे निकालने पैसे

यदि यूपीआई से कैश निकालने की सुविधा शुरू होती है तो सारे काम आसान हो जायेगे. जब आप यूपीआई और क्यूआर कोड का इस्तेमाल करके बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट (BCs) से कैश निकालते हैं, तो BC आपको पैसे दे देगा. इसके बाद आपके खाते से पैसे कट जाते हैं और BC के खाते में जमा हो जाते हैं. हालांकि अभी भी ग्राहक BCs के माइक्रो-एटीएम से एटीएम कार्ड का उपयोग करके कैश निकाल सकते हैं, लेकिन यह तरीका ज़्यादा लोकप्रिय नहीं है.

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें