Tags

प्रशासन ने बनाया नया नियम, पहली बार काटने पर लगेगी माइक्रोचिप, दूसरी बार काटने पर कुत्ते को होगी ‘उम्रकैद’

नगर प्रशासन ने आवारा कुत्तों को लेकर एक नया और सख्त नियम बनाया है. अब किसी को काटने पर कुत्ते को माइक्रोचिप लगेगी, लेकिन अगर वह दूसरी बार काटे तो उसे 'उम्रकैद' हो सकती है.

By Pinki Negi

प्रशासन ने बनाया नया नियम, पहली बार काटने पर लगेगी माइक्रोचिप, दूसरी बार काटने पर कुत्ते को होगी ‘उम्रकैद’
प्रशासन ने बनाया नया नियम

प्रयागराज में लगातार कुत्तों के काटने की घटना को देखते हुए प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है. अब अगर कोई कुत्ता किसी व्यक्ति को पहली बार काटता है, तो उसे 10 दिनों के लिए एनिमल बर्थ कंट्रोल (ABC) सेंटर में रखा जाएगा. इसके बाद उसके शरीर में एक माइक्रोचिप लगाई जाएगी और उसे छोड़ दिया जाएगा. लेकिन अगर वहीं कुत्ता दोबारा किसी ओर को कटता है तो उसे उम्रकैद की सज़ा होगी.

यानी की उसे पूरी जिंदगी ABC सेंटर के शेल्टर हाउस में रहना होगा. नगर निगम के अधिकारी विजय अमृत राज के अनुसार, यह आदेश मुख्य सचिव की ओर से सभी शहरों के लिए जारी किया गया है. अगर कोई कुत्ता दूसरी बार हमला करता है, तो तीन सदस्यों की कमेटी इसकी जांच करेगी. इस कमेटी में एक पशुपालन अधिकारी, एक स्थानीय निकाय प्रतिनिधि और एक SPCA सदस्य होंगे. ये कमेटी यह भी जांच करेगी कि कहीं व्यक्ति ने कुत्ते को जानबूझकर उकसाया तो नही था. सारे सबूत मिलन के बाद ही कुत्ते को उम्रकैद की सजा दी जाएगी.

प्रयागराज में बढ़ रही कुत्तों की संख्या

प्रयागराज में इस समय कुत्तों की संख्या 1 लाख 15 हजार से ज़्यादा है. हर महीने कुत्ते के काटने के 4 हजार से ज्यादा शिकायत आ रही है.  पिछले हफ्ते एक बैंक मैनेजर की बाइक के पीछे एक कुत्ता पड़ गया, जिससे वह डरकर भागने लगा. भागते वक्त वह नगर निगम की कूड़े वाली गाड़ी से टकरा गया और उसकी मौत हो गई. 

राज्य में बने एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर

राज्य में लगातार कुत्तों की संख्या बढ़ रही है, जिसे नियंत्रित करने के लिए नगर निगम ने एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर बनाया है. नगर निगम के अधिकारी विजय अमृत राज के अनुसार, शहर के शम्स नगर में यह सेंटर 1.80 करोड़ रुपए की लागत से बने है. यहां कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण का काम किया जाता है. इसके अलावा एक और सेंटर बनाया जा रहा है, जिसकी लागत 4 करोड़ है. इन सेंटरों में एक दर्जन से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मचारियों की टीम हर दिन 24 से ज्यादा कुत्तों का टीकाकरण करेगी.

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें