Tags

India-Pakistan Match: टिकट बिके पर खाली रहीं सीटें, दुबई में दिखा बॉयकॉट असर

दुबई में हुए भारत-पाकिस्तान मैच के सभी टिकट बिक गए थे, लेकिन स्टेडियम की सीटें खाली थीं. अब सवाल यह है कि आखिर कौन सी वजह थी, जिसने दर्शकों को स्टेडियम तक नहीं आने दिया? क्या लोगों पर बॉयकॉट का असर हुआ?

By Pinki Negi

India-Pakistan Match: टिकट बिके पर खाली रहीं सीटें, दुबई में दिखा बॉयकॉट असर
India-Pakistan Match

अक्सर भारत और पाकिस्तान का मैच जोश और उत्साह से भरा रहता है, लेकिन इस बार एशिया कप 2025 में ऐसा कुछ नही हुआ. 14 सितंबर 2025 को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए मुकाबले उम्मीद से कम दर्शक आए और कई सीटें खाली रह गई. चौकाने वाली बात तो ये है कि मैच देखने के लिए टिकट तो सब बिक गए थे, लेकिन लोग मैच देखने नही आए. खाली कुर्सियां से पता चल रहा है कि दर्शकों ने जान-बूझकर इस मैच का बहिष्कार किया.

भारत-पाकिस्तान मैच में दिखा बॉयकॉट का असर

भारत-पाकिस्तान का एशिया कप जो की दुबई में हो रहा था, इस मैच के लिए ऑनलाइन टिकट की बोलिंग 28 अगस्त से शुरू हो गई थी. मैच देखने के लिए 99 डॉलर (लगभग 8,700 रुपये) से लेकर 4,534 डॉलर (लगभग 4 लाख रुपये) तक के प्रीमियम टिकट भी बिक चुके थे. गुरुवार की रात तक आधे टिकट बचे हुए थे, लेकिन शुक्रवार के दिन तक सारे टिकट बिक चुके थे. इसके बाद भी 25,000 दर्शकों की क्षमता वाला दुबई का स्टेडियम भारत-पाकिस्तान के मैच के दौरान खाली-खाली दिखाई दिया.

यह पहली बार था, जहां इतने कम लोग मैच देखने आये थे. अक्सर ऐसे मैच को देखने के लिए सीट मिलना मुश्किल हो जाता है.  सोशल मीडिया पर यह माना जा रहा है कि लोगों ने टिकट खरीदे लेकिन बॉयकॉट के असर के कारण लोगों ने मैच नही देखा.

सोशल मीडिया पर चर्चा

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने लिखा कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि भारत-पाकिस्तान के मैच में इतना खाली रहेगा. कुछ ने कहा कि यह उनके जीवन का पहला मौका है, जब इतनी सीटें खाली देखने को मिली हैं.

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें