Tags

दूध से GST हटा पर सस्ता नहीं होगा दूध, ये है हैरान करने वाली वजह

जीएसटी हटने के बावजूद दूध सस्ता क्यों नहीं हो रहा है, यह जानकर आप हैरान हो जाएंगे। सरकार ने जीएसटी तो हटा दिया है, लेकिन इसकी कीमत कम होने के बजाय बढ़ सकती है। आखिर इसके पीछे क्या वजह है? क्या यह सिर्फ मुनाफाखोरी है या कोई और बड़ा राज है?

By Pinki Negi

दूध से GST हटा पर सस्ता नहीं होगा दूध, ये है हैरान करने वाली वजह
दूध

22 सितंबर से जीएसटी की नई दरें लागू होने वाली है, जिसके बाद कई चीजे सस्ती हो जायेगी. गुजरात को-ऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर जयेन मेहता का कहना है कि GST दर कम होने से अमूल का दूध सस्ता नहीं होगा. उनका कहना है कि दूध के पाउच पर पहले से ही जीएसटी जीरो है, इसलिए कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा. लेकिन अल्ट्रा हाई टेम्प्रेचर (UHT) दूध की कीमत कम होगी, क्योंकि इस पर लगने वाला 5% GST हटा दिया गया है. कई लोग दावा कर रहे थे कि दूध की कीमत 3-4 रुपए सस्ती हो जायेगी.

अमूल दूध की कीमत

Milk
Milk

अल्ट्रा-हाई टेंपरेचर (UHT) दूध क्या होता है ?

यह दूध खास तरीके से बनाया जाता है. इसमें दूध को कुछ ही सेकंड के लिए 135 डिग्री सेल्सियस पर गर्म किया जाता है, जिससे इसके सभी सभी बैक्टीरिया मर जाते हैं. इसके बाद इसे टेट्रा पैक में पैक किया जाता है, जिससे इसे फ्रिज में रखने की जरूरत नहीं पड़ती और यह कई महीनों तक खराब नहीं होता है. जिन जगहों पर ताजा दूध नही मिलता है, वहां के लिए यह दूध बहुत उपयोगी है.

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें