
अभी तक छत्तीसगढ़ में जो लोग फ्री बिजली का इस्तेमाल कर रहे थे, उन लोगों को झटका लग सकता है. छत्तीसगढ़ सरकार ने ‘बिजली बिल हाफ’ योजना में बदलाव किया है. इस बदलाव का असर मध्यम वर्ग के परिवारों पर पड़ेगा. जो लोग 100 यूनिट से ज्यादा बिजली का इस्तेमाल करते है, उन्हे अब पूरे बिल का भुगतान करना पड़ रहा है, जिससे उनका खर्चा बढ़ गया है.
लोग कर रहे फ्री बिजली की मांग
कुछ समय से लोगों को दोगुना बिजली बिल मिल रहा है, जिससे वह काफी परेशान है. आम नागरिक दोबारा से सरकार से 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ योजना शुरु करने की मांग कर रही है. बिजली बिल में बढ़ोतरी होने से आम लोगों पर काफी असर पड़ा. लोगों का कहना है कि कांग्रेस सरकार के समय 400 यूनिट तक बिजली खर्च करने पर आधा बिल आता था. वह अगर कोई व्यक्ति 400 यूनिट से ज्यादा बिजली इस्तेमाल करता था, तो भी उसे आधे बिल का ही फायदा मिलता था. लेकिन अब सरकार ने नियम बदल दिए है. अब केवल 100 यूनिट पर ही आधा बिल आता है. बिजली उपभोक्ताओं का कहना है कि अगर 100 यूनिट से एक यूनिट भी ज्यादा बिजली खर्च हुई, तो पूरा बिल भरना पड़ता है.
आम नागरिकों की बढ़ रही मुश्किलें
कई लोगों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सरकार हमेशा उनकी मुश्किलें बढ़ाती है और उन्हें किसी भी सरकारी योजना का लाभ नही मिलता है. लोगों का कहना है कि जब अमीर, गरीब और मध्यमवर्गीय, सभी लोग वोट देकर सरकार चुनते हैं, तो फिर केवल मध्यमवर्ग के लिए कोई विशेष योजना क्यों नहीं बनाई जाती है. अधिकतर आम नागरिकों को ही दबाया जाता है.
दोगुना बिल चुकाना पड़ रहा
हर बार सरकार बदलने पर आम उपभोक्ताओं पर सीधा असर पड़ता है. अक्सर दूसरी सरकार आने पर पहले वाले नियम बदल जाते है. जिन लोगों का पहले 800-900 रुपए बिजली बिल आता था, उन्हे अब 1800-2000 रुपए देने पड़ रहे हैं. लोग बढ़ती हुई दर से काफी परेशान है और उन्हें डर है कि गर्मियों में यह कीमत और भी बढ़ सकती है.